Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बिजनौरAwareness Seminar on Cyber Crime Organized by District Legal Services Authority

न्यायिक अधिकारियों को दी साइबर अपराध से बचाव की जानकारी

बिजनौर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा साइबर क्राइम के प्रति जागरूकता के लिए एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सिविल जज प्रतीक त्रिपाठी ने संचालन किया और साइबर थाने के दरोगा उवेश खान...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरSat, 23 Nov 2024 10:39 PM
share Share

बिजनौर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में शनिवार को जजी परिसर स्थित सेंटर हॉल में साइबर क्राइम की जागरूकता के लिए गोष्ठी का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का संचालन सिविल जज जूनियर डिवीजन प्रतीक त्रिपाठी ने किया। साइबर थाने के दरोगा उवेश खान ने बताया कि ऑनलाइन लेनदेन करते समय अधिक सावधानी बरतनी होगी। सोशल मीडिया अकाउंट पर सिक्योरिटी मजबूत रखें। उन्होंने बताया कि सभी अपने फोन में एप्लीकेशन कवच इंस्टॉल करे। जब भी साइबर अपराध हो तो टोल फ्री नंबर 1930 पर कॉल करें। इस अवसर पर विधिक सेवा प्राधिकरण के नोडल अधिकारी अपर जिला जज अवधेश कुमार, सचिव अपर जिला जज श्रेय शुक्ला, अपर जिला जज कल्पना पांडे, तालेवर सिंह, प्रकाश चंद्र शुक्ला, खुशतर दानिश, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नरेंद्र सिंह, सिविल जज सीनियर डिवीजन अंशुमन धुन्ना, जिला शासकीय अधिवक्ता वरुण राजपूत, व दीवानी के शासकीय अधिवक्ता मुकेश त्यागी एवं न्यायालय का स्टाफ मौजूद रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें