Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsAwareness Campaign on Body Donation at Mahatma Vidur Autonomous State Medical College

देहदान को लेकर मेडिकल कॉलेज में हुई जागरूकता गोष्ठी

Bijnor News - महात्मा विदुर ऑटोनोमस स्टेट मेडिकल कॉलेज बिजनौर में देह दान समिति ने एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया। छात्रों को मृत मानव शरीर की आवश्यकता पर चर्चा की गई, जो उनके...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरTue, 25 Feb 2025 12:31 AM
share Share
Follow Us on
देहदान को लेकर मेडिकल कॉलेज में हुई जागरूकता गोष्ठी

महात्मा विदुर ऑटोनोमस स्टेट मेडिकल कॉलेज बिजनौर में देह दान समिति, ग्रेटर कैलाश, नई दिल्ली की दस सदस्यीय टीम ने देह दान की जागरूकता संबंधित गोष्ठी का आयोजन किया। एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्रों को मानव संरचना विभाग में मृत मानव शरीर की आवश्यकता होती हैं। जिस पर छात्र डिसेक्शन के द्वारा मानव शरीर पर शोध कार्य एवं पढ़ाई करते हैं। मृत मानव शरीर ( कैडेवर) की आवश्यकता प्रति वर्ष होती हैं और दधीचि देह दान समिति कैडेवर प्रदान करने में आवश्यक भूमिका निभाती हैं। प्रधानाचार्या डॉ उर्मिला कार्या ने बताया कि मृत मानव शरीर (कैडेवर) एमबीबीएस छात्रों के प्रथम अध्यापक होते है और छात्रों को ये भी बताया कि देह दान और अंग दान का मेडिकल की पढ़ाई में क्या योगदान है। दधीचि देह दान समिति के सदस्य डॉ अनिलजीत सिंह ने देह दान समिति के इतिहास के बारे में जानकारी दी। एमबीबीएस प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों ने अपने प्रश्न भी पूछे और बड़े उत्साह के साथ भागेदारी की। देह दान महा दान के बारे में बताते हुए देह दान समिति के सदस्यों ने विद्यार्थियों को इस जागरूकता को आम जनता तक पहुंचने की पहल की।इस अवसर पर मानव संरचना विभागध्यक्ष डॉ आलोक त्रिपाठी एवं डॉ विदित दीक्षित उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें