कर्मचारी एक मई को करेंगे दिल्ली कूच : चंद्रहास सिंह
Bijnor News - अटेवा पेंशन बचाओ मंच ने 1 मई को दिल्ली के जंतर-मंतर पर यूपीएस और एनपीएस के विरोध में प्रदर्शन करने की योजना बनाई है। बैठक में पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर रणनीति बनाई गई। अटेवा के उपाध्यक्ष...

अटेवा पेंशन बचाओ मंच उत्तर जनपद शाखा बिजनौर की एक मई दिल्ली जंतर-मंतर पर होने वाले यूपीएस व एनपीएस के विरोध एवं पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर ऑनलाइन बैठक हुई। जिसमें एक मई को होने वाले प्रदर्शन को सफल करने की रणनीति बनाई गई। बैठक में अटेवा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पश्चिमी ज़ोन प्रभारी चंद्रहास सिंह अपने सभी विभागीय संगठनों एवं शिक्षकों एवं कर्मचारियों से एक मई के आंदोलन में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने का आह्वान किया। कहा कि ये वक्त संगठित होकर संघर्ष करने का है क्योंकि पुरानी पेंशन बहाली का मुद्दा श्रेय एवं अस्तित्व का नहीं है पुरानी पेंशन 2005 के बाद नियुक्त शिक्षकों एवं कर्मचारियों के बुढ़ापे का सम्मान एवं सुरक्षित जीवन व्यतीत करने का माध्यम है। जिला अध्यक्ष उमेश कुमार राजपूत ने अध्यक्षता और नगीना तहसील प्रभारी अरुण कुमार ने संचालन किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।