Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsAttempted Murder of 3-Year-Old Girl in Nahatour Community in Fear

बच्ची का गला दबाने का प्रयास, आरोपी गिरफ़्तार

Bijnor News - नहटौर में तीन वर्षीय बालिका जारा का गला दबाने का प्रयास किया गया। इस घटना में मोहल्लेवासियों ने आरोपी युवक को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। यह पिछले आठ दिन में बालिकाओं के खिलाफ दूसरी हत्या के प्रयास की...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरWed, 19 March 2025 11:11 PM
share Share
Follow Us on
बच्ची का गला दबाने का प्रयास, आरोपी गिरफ़्तार

नहटौर। घर के बाहर खेल रही तीन वर्षीय बालिका का एक युवक ने गला दबाकर मारने का प्रयास किया। मौके पर अन्य लोगों ने आरोपी युवक को पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया।आठ दिन में अलग अलग बालिका के हत्या के प्रयास की यह दूसरी वारदात है। बुधवार को मोहल्ला छापेंग्रान निवासी इमरान की 3 वर्ष पुत्री जारा घर के बाहर खेल रही थी।बताया जाता है कि एक अर्द्ध विक्षिप्त सा युवक आया और उसने बालिका का गला पकड़ लिया। बालिका का शोर सुनकर मौहल्लेवासियो ने आरोपी युवक को पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया। मामले में इमरान के परिजनों की ओर से पुलिस को तहरीर सौपी गई है। पुलिस ने बताया की पकड़ में आया युवक कुछ भी नहीं बोल रहा है और वह मनोरोगी भी लग रहा है। मामले में कार्रवाई की जा रही है। बता दे 12 मार्च को भी मोहल्ले के ही सोनू पुत्र टेकचंद की 7 वर्षीय पुत्री गोरी की भी गला घोटकर हत्या करने का एक अज्ञात द्वारा प्रयास किया गया था। 8 दिन के भीतर दूसरी घटना होने से मोहल्ले वासियों में दहशत व्याप्त है।उन्होंने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें