फिलहाल टाल दिया नगीना थाना शहर से बाहर लाने का फैसला
नगीना की थाने को शहर से बाहर लाने की कवायद चल रही थी, बाकायदा जमीन भी चिन्हित कर ली गई थी लेकिन, फिलहाल इसे टाल दिया गया...
नगीना की थाने को शहर से बाहर लाने की कवायद चल रही थी, बाकायदा जमीन भी चिन्हित कर ली गई थी लेकिन, फिलहाल इसे टाल दिया गया है। दरअसल मिश्रित आबादी और संवेदनशील होने की वजह से इसे स्थगित कर दिया गया है। लोगों ने भी शहर के बीच में रखने की ही गुहार लगाई थी।
कोतवाली थाना नगीना तक जाने के लिए आधा घंटा से ज्यादा समय लग जाता है। पूरे बाजार से गुजरकर थाने तक पहुंचा जाता है। बाजार का जाम और संकरी सड़कों के चलते आम जन को ही नहीं बल्कि पुलिस को भी आने जाने में दिक्कत होती है। अगर पुलिस को जल्दबाजी में कहीं जाना पड़ जाए तो बाजार की भीड़ से जुझना पड़ता है। बतातें चलें कि नगीना की आबादी के बीच में थाना स्थित है जोकि, अंग्रेजी शासनकाल से ही है। बाजार और संकरी सड़क से बचने के लिए इस थाने को बाहर लाने की कवायद हुई थी। बाकायदा जमीन को भी चिन्हित कर लिया गया था। नए थाने की बिल्ंिडग बनना बाकी था। शहर के तमाम जिम्मेदार लोगों को जब यह पता चला तो उन्होंने पुलिस अफसरों से ऐसा नहीं करने की अपील की। शहर की आबादी की संवेदनशीलता और माहौल का हवाला दिया गया था। बतातें चलें कि नगीना की आबादी मिश्रित है। ऐसे में आबादी के बीच ही थाना बनाए रखने की राय लोगों ने दी थी। सूत्रों की मानें तो फिलहाल थाने को शहर से बाहर लाने वाले फैसले को टाल दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।