निर्धारित मार्ग से अलग जुलूस निकालने की सूचना पर पहुंचे एएसपी
शेरकोट थाना क्षेत्र के ग्राम बालकिशनपुर में निर्धारित मार्गों से अलग संत रविदास जयंती पर जलूस निकाले जाने की सूचना पर एएसपी ग्रामीण संजय कुमार ने...
शेरकोट थाना क्षेत्र के ग्राम बालकिशनपुर में निर्धारित मार्गों से अलग संत रविदास जयंती पर जलूस निकाले जाने की सूचना पर एएसपी ग्रामीण संजय कुमार ने थाने में दोनों पक्षों के ग्रामीणों के साथ बैठक कर शासन से जारी गाइड लाइन के अनुसार ही झंडा जुलूस निकालने और नई परम्परा शुरू न करने की हिदायत दी।
शनिवार को शेरकोट थाने पहुंचे एएसपी ग्रामीण संजय कुमार ने कहा कि रविदास जयंती के जुलूस सहित सभी त्यौहारों को शासन की गाइड लाइन के अनुसार परम्परागत तरीके से ही मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि शासन की अनुमति के बिना कोई नई परंपरा शुरू नही करने दी जाएगी। ग्राम बाल किशनपुर में निर्धारित रास्तो से अलग जलूस निकाले जाने को लेकर दोनों समुदाय के बीच सहमति का प्रयास किया गया लेकिन सहमति नही होने पर निर्धारित मार्गो से ही रविदास जयंती पर जुलूस निकालने की हिदायत दी गई। साथ ही चेतावनी दी कि जुलूस मे यदि कोई उपद्रव होता है तो उसकी जिम्मेदारी आयोजकों की होगी। इस दौरान थाना अध्यक्ष अनुज कुमार तोमर,एस आई हरीश कुमार सहित ग्रामीण एवं पुलिस स्टाफ मौजूद रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।