Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बिजनौरAsked to vaccinate officials and employees engaged in elections

चुनाव में लगे अधिकारियों और कर्मचारियों का टीकाकरण कराने को कहा

अधिकांश अधिकारियों तथा कर्मचारियों को बिना कोविड टीकाकरण के ही पंचायत चुनाव में तैनात करने से यहां वायरस फैलने की सम्भावना को बलवती माना जा रहा है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरMon, 12 April 2021 06:21 PM
share Share

अधिकांश अधिकारियों तथा कर्मचारियों को बिना कोविड टीकाकरण के ही पंचायत चुनाव में तैनात करने से यहां वायरस फैलने की सम्भावना को बलवती माना जा रहा है। हालांकि विभागीय स्तर पर टीकाकरण कराने के प्रयास किये जा रहे हैं।

कालागढ़ बांध परियोजना पर तैनात अधिकारियों तथा कर्मचारियों को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में तैनात किया जा रहा है। वहीं इन लोगों को मतदान से पहले चुनाव सम्बंधी प्र​शिक्षण के लिए बिजनौर जाना पड़ रहा है। बांध मुख्यालय उत्तराखंड के पौड़ी जिालातंर्गत कालागढ़ में स्थित है। हालांकि यहां उत्तराखण्ड का ही प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भी मौजूद है। लेकिन फिलवक्त यहां कोविड-19 से बचाव सम्बंधी टीकों सहित कोरोना जांच की सुविधा भी उपलब्ध नहीं है। एक ओर जहां चुनाव ड्यूटी में जाने वालों के अधिकारियों तथा कर्मचारियों के परिजन चिंतित हैं।

वहीं पीएचसी प्रभारी देवेन्द्र प्रसाद द्वारा स्वस्थ रहने के लिए उपलब्ध संसाधनों का हवाला देते हुये कालागढ़ की सीमा के भीतर ही रहने को कहा जा रहा है। उन्होंने कालागढ़ सीमा से बाहर आवागमन से स्वास्थ्य के खतरे की आशंका जताते हुये इसको समूचे कालागढ़ के लिए अनुपयुक्त करार दिया है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि टीकाकरण के कराये जाने के संबंध में विभागीय आला अधिकारियों को अवगत कराया गया है। उधर बांध प्रशासन के एक्सईएन नीरज त्यागी का कहना है कि कालागढ़ में टीकाकरण कराने के लिये बिजनौर तथा पौड़ी के स्वास्थ्य विभाग को पत्र लिखा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें