Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बिजनौरAnnual Sports and Cultural Competition Held for School Children in Bilari

प्रतियोगिता में परिषदीय स्कूल के बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

स्योहारा में मास्टर मोहम्मद यूसुफ ने बिलारी ब्लॉक संसाधन केंद्र पर परिषदीय विद्यालयों के बच्चों के वार्षिक खेल एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता में भाग लिया। खंड शिक्षा अधिकारी अज़हरे आलम ने खेलों का...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरFri, 8 Nov 2024 11:01 PM
share Share

स्योहारा। सहसपुर के मोहल्ला चौधरियान निवासी मास्टर मोहम्मद यूसुफ ने बिलारी ब्लॉक संसाधन केंद्र पर परिषदीय विद्यालयों के बच्चों के वार्षिक खेल एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। इस विषय पर मास्टर यूसुफ ने कहा कि खेलकूद बच्चों को सक्रिय और स्वस्थ रखने का एक बेहतर तरीका है जो बच्चों को स्कूल में बेहतर प्रदर्शन करने में मदद कर सकती है। इसलिए इसको ध्यान में रखते हुए। बिलारी ब्लॉक संसाधन केंद्र पर परिषदीय विद्यालयों के बच्चों की वार्षिक खेल एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी अज़हरे आलम द्वारा झंडी दिखाकर खेलों का शुभ आरंभ किया गया।

खेल प्रभारी विशाल यादव द्वारा खेल प्रतियोगिताएं संपन्न कराई गई । कबड्डी ,खो खो,लंबी कूद , ऊंची कूद भाला फेंक, गोला फेंक , कुश्ती आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । छात्र-छात्राओं ने अपने पूरे दमखम के साथ खेलों में प्रतिभाग किया। प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र दिए गए।

प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष सुरजीत सिंह यादव, नीरज कुमार, सुलेमान अंसारी, राज बहादुर सिंह, संतोष कुमार, जुल्फिकार हुसैन, अनवर हुसैन, आशुतोष शुक्ला, अखलाक अहमद, मोहम्मद यूसुफ, अब्दुल मलिक, निशा कुमारी,रेखा मेडम , रोजी, विनम्र कौशिक, सुमित कुमार, अनिल बिश्नोई आदि ने खेलों में सहयोग दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें