Annual Pilgrimage at Alia Najaf Hind Dargah Arrangements for 3000 Visitors दरगाह आलिया नजफ़ ए हिंद पर मजलिसों की तैयारियां जोरों पर, Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsAnnual Pilgrimage at Alia Najaf Hind Dargah Arrangements for 3000 Visitors

दरगाह आलिया नजफ़ ए हिंद पर मजलिसों की तैयारियां जोरों पर

Bijnor News - दरगाह आलिया नजफ हिंद जोगीपुरा में सालाना मजलिसों के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार है। 3000 ज़ायरीनों के लिए टेंट, मोबाइल टॉयलेट और पीने के पानी की व्यवस्था की गई है। पुलिस ने सुरक्षा और पार्किंग की...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरTue, 20 May 2025 02:40 AM
share Share
Follow Us on
दरगाह आलिया  नजफ़ ए हिंद पर मजलिसों की तैयारियां जोरों पर

विश्व प्रसिद्ध दरगाह आलिया नजफ हिंद जोगीपुरा की सालाना मजलिसों में शरीकत करने वाले ज़ायरीनों लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार है।ज़ायरीनों की सुविधा के लिए करीब 3000 टेंट लेडिस के लिए मोबाइल टॉयलेट तथा पीने के पानी की व्यवस्था की गई है। दरगाह परिसर के आसपास वाला क्षेत्र तंबुओं का शहर बन गया है। पुलिस प्रशासन ने भी जायइरीनों के बड़े वाहनों की व्यवस्था के लिए अलग पार्किंग की व्यवस्था की है। इस दौरान पुलिस प्रशासन की व्यवस्था चाक चौबंद रहेगी। दरगाह आलिया पर आने वाले शिया समुदाय के लोगों का मानना है। यहां आकर मौला अली के रोजे की जियारत करने से ईमान और रूह की ताजगी हो जाती है।

यहां आकर गुनाहों से तौबा करने का अल्लाह ताला मौका देता है। सालाना मजलिसों का आयोजन 22 तारीख से 25 तारीख तक चलेगा। ज़ायरीनों की सुविधा के लिए दरगाह प्रशासक गुलरेज हैदर रिजवी ने बताया, कि स्वच्छ पानी के लिए दरगाह परिसर व आसपास के क्षेत्र में करीब 50 छोटे हैंडपंप लगाए गए हैं। 15 इंदिरा मार्का हैंड पंप, कई समरसेबल 24 घंटे काम करेंगे। नगर पालिका किरतपुर, नजीबाबाद, सहानपुर जलालाबाद ,के टैंकर स्वच्छ पानी की सप्लाई करते रहेंगे। महिलाओं के लिए मोबाइल टॉयलेट उपलब्ध, सफाई के मशीन की व्यवस्था की गई है। प्रशासक गुलरेज हैदर रिज़वी ने बताया कि कमेटी ने 120 स्थाई क्वार्टर बनाये जबकि पर्सनल प्राइवेट 150 कमरे उपलब्ध रहते हैं। जायइरीनों के लिए हिदायत दी गई है, वह अपनी आईडी प्रूफ साथ लाएं ताकि उन्हें कैमरा देने में व्यवस्थित तरीके से काम किया जाए। चिकित्सा विभाग की ओर से निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाए जाते हैं। सामाजिक संस्थाएं भी अपनी ओर से चिकित्सा शिविर लगाकर ज़ायरीनों को चिकित्सा उपलब्ध कराते हैं। दरगाह आलिया नजफ ए हिन्द पर आने वाले ज़ायरीनों की यातायात व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से अलग पार्किंग व्यवस्था की गई है। सड़क पर अतिक्रमण न करें। दरगाह आलिया नजफ ए हिंद पर व्यवस्था को देखने के लिए पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी बिजनौर ने दरगाह क्षेत्र का दौरा किया। दरगाह परिसर के मुख्य मार्ग पर पुलिस थाने की व्यवस्था की गई है। जहां पर दिन-रात पुलिस अपनी ड्यूटी देकर ज़ायरिनो को सुरक्षा उपलब्ध कराएगी। इस मौके पर दरगाह ए आलिया नजफ हिंद के प्रशासक गुलरेज हैदर रिज़वी के साथ शावेज हैदर शजर अब्बास जिया अब्बास नकवी हुसैन मेहंदी मौलाना आबिद मेहंदी रिजवी इमाम जुमा आदि दरगाह के जिम्मेदार लोग उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।