Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बिजनौरAnnual NCC Training Camp Begins at Devta Mahavidyalaya Morna

कैडेट्स का कैंप में होता है चहूंमुखी विकास

देवता महाविद्यालय मोरना में 32वीं यूपी बटालियन एनसीसी का वार्षिक प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ हुआ। कैंप कमांडेंट कर्नल गौरव गुप्ता के नेतृत्व में एनसीसी कैडेट्स को विभिन्न कंपनियों में बांटा गया। प्रशिक्षण...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरWed, 20 Nov 2024 11:24 PM
share Share

देवता महाविद्यालय मोरना में चल रहे 32वीं यूपी बटालियन एनसीसी के वार्षिक प्रशिक्षण शिविर 112 में कैंप कमांडेंट कर्नल गौरव गुप्ता के मार्ग निर्देशन तथा डिप्टी कैंप कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल ललित भट्ट के नेतृत्व में एनसीसी कैडेट्स प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ l कैंप प्रारंभ होने से पहले कैंप एरिया को सेनीटाइज कराया गया व मच्छरों आदि से बचने के लिए फागिंग कराई गई l बुधवार को शुरू हुए वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में एनसीसी कैडेट्स को विभिन्न कंपनी में बांटा गया है जिसमें एल्फा कंपनी, ब्रैवो कंपनी, चार्ली कंपनी, डेल्टा कंपनी तथा इको कंपनी शामिल है l

कैंप में प्रातः रोल कॉल के बाद शारीरिक व्यायाम एवं ड्रिल कराई गई l कैंप में मेजर, कैप्टन, लेफ्टिनेंट रैंक के अधिकारियों द्वारा कंपनी वाइस प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसी क्रम मे साइबर सिक्योरिटी विषय पर लेफ्टिनेंट शशांक कुमार शर्मा द्वारा तथा हेल्थ एंड हाइजीन विषय पर लेफ्टिनेंट धीरज शर्मा द्वारा व्याख्यान दिया गया l

ये रहे मौजूद

कैंप कमांडेंट कर्नल गौरव गुप्ता, डिप्टी कैंप कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल ललित भट्ट, कैंप एडजुटेंट मेजर रमाशंकर, लेफ्टिनेंट शशांक कुमार शर्मा, लेफ्टिनेंट धीरज शर्मा, लेफ्टिनेंट ललित कुमार, फर्स्ट अफसर मुकेश कुमार, सूबेदार मेजर बलवंत सिंह, थर्ड अफसर रिंकी देवी, सूबेदार किशान सिंह, अवतार सिंह, धन बहादुर राय, नायाब सूबेदार भूपेंद्र सिंह, हवलदार अर्जुन सिंह, ज्ञानेंद्र श्रेष्ठ, संजय सिंह, त्रिलोक सिंह, विनोद, मनोज राय, मनबहादुर आदि रहे l

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें