जायरीनो को नहीं होने दी जाएगी असुविधा : डीएम
Bijnor News - नजीबाबाद के ग्राम जोगीरम्पुरी में दरगाह ए आलिया नजफ़े हिंद में सालाना मजलिस का आयोजन 22 से 25 मई तक होगा। डीएम जसजीत कौर ने आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए दिशा निर्देश दिए। चार दिवसीय कार्यक्रम में लाखों...
नजीबाबाद के ग्राम जोगीरम्पुरी स्थित दरगाह ए आलिया नजफ़े हिंद में आयोजित होने वाले सालाना मजलिस कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर डीएम ने व्यवस्थाओं के संबन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये। नजीबाबाद के ग्राम जोगीरम्पुरी स्थित दरगाह ए आलिया नजफ़े हिंद में सालाना मजलियों का आयोजन 22 मई से 25 मई तक किया जाना है। डीएम जसजीत कौर ने दरगाह प्रशासक गुलरेज हैदर रिजवी के साथ चर्चा की। चार दिवसीय मजालिस में देश एवं विदेशों के लाखों जायरीन पहुंचेंगे। इस दौरान विद्युत विभाग, स्वास्थ्य विभाग, परिवहन निगम, लोक निर्माण विभाग सहित अन्य विभागों को पेयजल एवं सफाई व्यवस्था आदि सुचारू रूप से कराने के निर्देश दिये।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी को मजलिसों के दौरान खाद्य सामग्री का नियमित रूप से निरीक्षण कराए जाने के निर्देश दिये। इस अवसर पर एसपी अभिषेक झा, एडीएम प्रशासन विनय कुमार सिंह, एसपी ग्रामीण, एसडीएम नजीबाबाद विजय शंकर एवं सीओ नितेया कुमार सहित संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी, अली ज़ैदी सदस्य, शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड उत्तर प्रदेश, एडीओ पंचायत राकेश कुमार आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।