Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsAnnual Festival and Anganwadi Room Inauguration at Ismailpur Prathmik Vidyalaya

मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरुस्कार देकर किया सम्मानित

Bijnor News - ब्लाक जलीलपुर के प्रा. वि. इस्माईलपुर में वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि कपिल चौधरी ने मेधावी छात्रों को पुरुस्कार प्रदान किया। इस अवसर पर एक छात्र डायरी का विमोचन भी हुआ। न्याय पंचायत...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरTue, 15 April 2025 11:23 PM
share Share
Follow Us on
मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरुस्कार देकर किया सम्मानित

ब्लाक जलीलपुर के प्रा. वि. इस्माईलपुर प्रथम में वार्षिक उत्सव व आंगनवाड़ी कक्ष का लोकार्पण ग्राम प्रधान रामवीर की अध्यक्षता में मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि समाजसेवी कपिल चौधरी व खंड शिक्षा अधिकारी गजेंद्र सिंह ने संयुक्त रूप से मां- सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित व पुष्प अर्पित कर किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि कपिल चौधरी ने वर्ष 2024-25 के मेधावी छात्र-छात्राआंे को पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय की मुख्य अध्यापिका माहेमुनीर हाशमी द्वारा विद्यालय में एक नवाचार छात्र डायरी का विमोचन भी अतिथियों द्वारा किया गया। न्याय पंचायत हिरनाखेडी़ के प्रा. वि ककराला में भी स्कूल चलो अभियान के तहत खंड शिक्षा अधिकारी गजेंद्र सिंह के निर्देशन व संकुल प्रभारी जावेद खलील व समस्त स्टाफ के सहयोग से रैली आयोजित की गई। इस अवसर पर डायट मेंटर ममता देवी, नोडल प्रभारी रिजवान अख्तर, सलमा खातून, राजकुमार, शाज़िद अली, विशाखा, डायट प्रशिक्षु ज्योति, कशिश, गिरीश कुमार, सितारा बेगम, सिम्मीनाज़, हिना कौशर, मसूद आलम, नीना गोयल आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें