किताबों की पढ़ाई के साथ खिलौनों से भी खेलेंगे बच्चे
Bijnor News - बिजनौर में आंगनबाड़ी केन्द्रों पर बच्चों को किताबों के साथ खिलौनों से खेलने का मौका मिलेगा। बाल विकास परियोजना कार्यालय ने आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई है। विभिन्न आयु वर्ग के बच्चों के लिए गतिविधि...
बिजनौर। आंगनबाड़ी केन्द्रों में पढ़ाई के दौरान बच्चे अब किताबों के साथ खिलौनों से भी खेल सकेंगे। इसके लिए बाल विकास परियोजना कार्यालय द्वारा सभी केन्द्रों को आवश्यक सामग्री मुहैय्या कराई गई है। बाल विकास परियोजना अधिकारी रीता देवी के मुताबिक प्री प्राइमरी पढ़ाई के दौरान किताबों के साथ खेलने के खिलौनो भी बच्चों मदद करेंगे। अफजलगढ़ विकास खण्ड ब्लाक स्थित समस्त 261आंगनबाड़ी केन्द्रों पर तीन से चार, चार से पांच तथा पांच से छह वर्ष आयु वर्ग के बच्चो के लिए अलग-अलग बाल गतिविधि पुस्तिका, रंगीन चोक तथा स्लेट सहित विभिन्न खिलौने मुहैय्या कराए गए हैं। अब छोटे बच्चे केन्द्रों पर पढ़ाई के साथ खेल भी खेल सकेंगे। उन्होंने कहा कि विभागीय स्तर पर उपलब्ध कराए गए खिलौने बच्चों की पढ़ाई में मददगार साबित होंगे। इस मौके पर रेखा, सुनीता, शिखा तथा मंजू सहित भारी संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकत्री मौजूद रहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।