सोना व्यापारी के घर में लूटपाट करने पर नौ साल की जेल
अमरोहा के जीशान को 9 साल की सजा सुनाई गई है, नूरपुर में ज्वैलर्स से लाखों की जेवरात लूटने के आरोपी।
नूरपुर में ज्वैलर्स से तमंचे के बल पर लाखों रुपये के जेवरात लूटने के आरोपी अमरोहा के जीशान को अपर जिला जज रामलाल ने दोषी पाकर नौ साल कठोर कारावास का फैसला सुनाया है। लोक अभियोजक संजीव वर्मा ने बताया कि एक अगस्त 2015 की रात नूरपुर स्थित चंद्र ज्वैलर्स के स्वामी अभिनव बंसल और उनके परिजनों को हथियारों के बल पर बंधक बनाकर चार बदमाशों ने लाखों रुपये के सोने चांदी के आभूषण और चालीस हजार रुपये की नगदी लूटी थी। बदमाश परिजनों के हाथ पैर बांधकर फरार हो गएथे। अभिनव और उसके परिजनों ने दांतों से हाथ खोलकर अपनी जान बचाई थी और पुलिस को सूचना दी थी। पुलिस ने बदमाशों को चिन्हित कर जेल भेजा था। इनमे जिला अमरोहा के गजरौला थाना क्षेत्र के गांव कसेरवा के जीशान पुत्र उस्मान समेत चार बदमाशों को नाम लूट में शामिल था। अन्य आरोपियों की फाइल का जीशान से अलग कर विचरण किया गया। अपर जिला जज रामलाल ने जीशान को दोषी पाते हुए नौ वर्ष कठोर कारावास की सजा सुनाई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।