Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बिजनौरAlert Issued Over Illegal Oxytocin Injections Special Monitoring in Bijnor

ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन को लेकर जिले में भी टीम अलर्ट

अवैध ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन के कारण यूपी में अलर्ट जारी किया गया है। बिजनौर में विशेष निगरानी की जाएगी। अवैध इंजेक्शन मिलने पर कड़ी कार्रवाई होगी। पशुओं में इस इंजेक्शन का प्रयोग प्रतिबंधित है क्योंकि यह...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरTue, 20 Aug 2024 10:30 PM
share Share

अवैध ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। इसके चलते बिजनौर में भी विशेष निगरानी की जाएगी। औषधि निरीक्षक के मुताबिक प्रतिबंधित ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन मिलने पर संबंधित के खिलाफ सुसंगत धाराओं में कार्रवाई कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा। एक सप्ताह पूर्व लखनऊ में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन तथा एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में पकड़े गए अवैध ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन के जखीरे के बाद यूपी भर में अलर्ट जारी किया गया है। पकड़े गए लोगों ने उक्त इंजेक्शन बिहार से तस्करी कर लाए जाने की बात स्वीकार की थी। इसके बाद से बिहार की सीमाओं पर तो चौकसी बढ़ाने के निर्देश जारी किए ही गए हैं, बिजनौर समेत अन्य जिलों में भी विशेष निगरानी के निर्देश दिए गए हैं। चिकित्सकों के मुताबिक स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ के पर्चे पर 1 एमएल के एम्प्युल में बिक्री की इजाजत है। जानवरों में ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन का प्रयोग पूर्णतया प्रतिबंधित है। विभागीय जानकारी के मुताबिक लखनऊ में पकड़े गए अवैध ऑक्सीटॉसिन इंजेक्शन 30 एमएल से लेकर 100 एमएल की वायल में मिले हैं। शीशी पर कंपनी का नाम तक नहीं लिखा था। औषधि निरीक्षक उमेश भारती के मुताबिक प्रतिबंधित ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन को लेकर अलर्ट जारी हुआ है। बिजनौर में भी विशेष निगरानी शुरू कर दी गई है। प्रतिबंधित इंजेक्शन मिलने पर सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई कर संबंधित को जेल भेजने का काम किया जाएगा।

क्यों है पशुओं में ये इंजेक्शन प्रतिबंधित

डा. राहुल बिश्नोई के मुताबिक पशुओं को ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन देने पर प्राइमरी हार्मोन की तरह काम करने से यह दूध का उत्पादन तो बढ़ा देता है, लेकिन इस इंजेक्शन को देने के बाद निकाला गया दूध हानिकारक होता है, इसीलिए जानवरों पर इसका प्रयोग प्रतिबंधित है। ऐसे दूध का लंबे समय तक सेवन करने से लिवर और किडनी पर बुरा असर पड़ता है। बच्चे कम उम्र में हार्मोनल बदलाव के शिकार भी हो सकते हंै।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें