अफजलगढ़: लगातार पानी की निकासी के चलते हजारों एकड़ फसल बर्बाद
कालागढ़ स्थित डैम के जलाषय से लगातार पानी की निकासी के चलते रामगंगा नदी के सीमावर्ती इलाके पूरी तरह जलमग्न हो गये हैं। वहीं किसानों की हजारों एकड फसलें डूबकर बर्बाद होने के कगार पर...
कालागढ़ स्थित डैम के जलाषय से लगातार पानी की निकासी के चलते रामगंगा नदी के सीमावर्ती इलाके पूरी तरह जलमग्न हो गये हैं। वहीं किसानों की हजारों एकड फसलें डूबकर बर्बाद होने के कगार पर हैं।
एक पखवाड़े से कालागढ डैम के जलाषय से रामगंगा नदी में पानी निकासी किये जाने सहित रूक रूककर लगातार बारिश होने से जलस्तर बढ रहा है। जिसके चलते नदी के सीमावर्ती इलाकों के अलावा नदी के किनारे स्थित खेत जलमग्न हो जाने फसलें पानी में डूब गयी हैं। पानी की निकासी न होने से धान तथा गन्ने सहित अन्य फसलें बर्बाद होने के कगार पर हैं।नौबत सिंह, ब्रहमपाल सिंह, सुरेश सिंह, रोहिताष सिंह, तथा राजीव चैहान सहित अनेक अनेक ग्रामीणों का कहना है कि डैम के जलाषय से लगातार पानी की निकासी होने से रामगंगा नदी सहित सीमावर्ती इलाकों का जलस्तर कम नही हो रहा है। वहीं निकासी न होने से खेतों में पानी हुआ है तथा किसानों की हजारों एकड फसलें पानी में डूबी हुई है। इसके अलावा नदी का जलस्तर न घटने तथा खेतों में पानी भरे होने से ग्रामीण मवेशियों का चारा लेने खेतों पर नहीं जा रहें है। जिसके चलते मवेशियों के चारे का संकट भी गहराने लगा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।