Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बिजनौरAfter 35 Years Female Doctor Appointed at Nagina Community Health Center

नगीना में सीएचसी में कई सालों बाद महिला डाक्टर की हुई नियुक्ति

नगीना। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पिछले 35 वर्षों से महिला डॉक्टर की नियुक्ति न होने से नगरवासी परेशान थे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने नगीना सीएचसी पर एमबीबीएस महिला डॉक्टर की नियुक्ति की है। इससे...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरSat, 31 Aug 2024 11:53 PM
share Share

नगीना। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पिछले लगभग 35 वर्ष से अधिक समय से महिला डॉक्टर की नियुक्ति न होने से नगीना नगरवासी काफी परेशान थे। लगातार चल रही मांग के अनुरूप मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने नगीना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर एमबीबीएस महिला डॉक्टर की नियुक्ति की है। नगीना की आबादी लगभग सवा लाख के आसपास है तथा दर्जनों ग्रामीण क्षेत्र के लोग नगीना से जुड़े हुए हैं। नगीना की सीएचसी पर पिछले लगभग 35 वर्ष से अधिक समय से महिला चिकित्सक का स्थान रिक्त चल रहा था। लगातार सरकारें बदलती रहीं लेकिन किसी ने भी इस ओर ध्यान नहीं दिया। लोकसभा चुनाव के बाद नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद ने नगीना सीएचसी का औचक निरीक्षण कर 25 अगस्त को सीएमओ बिजनौर को पत्र लिखकर नगीना, नूरपुर व शेरकोट में महिला चिकित्सक की कमी के बारे में अवगत कराया था। सीएमओ बिजनौर ने धामपुर में तैनात डा. सुहानी देवी को नगीना सीएचसी पर नियुक्त कर दिया। इसके चलते महिलाओं ने राहत की सांस ली।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें