नगीना में सीएचसी में कई सालों बाद महिला डाक्टर की हुई नियुक्ति
नगीना। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पिछले 35 वर्षों से महिला डॉक्टर की नियुक्ति न होने से नगरवासी परेशान थे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने नगीना सीएचसी पर एमबीबीएस महिला डॉक्टर की नियुक्ति की है। इससे...
नगीना। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पिछले लगभग 35 वर्ष से अधिक समय से महिला डॉक्टर की नियुक्ति न होने से नगीना नगरवासी काफी परेशान थे। लगातार चल रही मांग के अनुरूप मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने नगीना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर एमबीबीएस महिला डॉक्टर की नियुक्ति की है। नगीना की आबादी लगभग सवा लाख के आसपास है तथा दर्जनों ग्रामीण क्षेत्र के लोग नगीना से जुड़े हुए हैं। नगीना की सीएचसी पर पिछले लगभग 35 वर्ष से अधिक समय से महिला चिकित्सक का स्थान रिक्त चल रहा था। लगातार सरकारें बदलती रहीं लेकिन किसी ने भी इस ओर ध्यान नहीं दिया। लोकसभा चुनाव के बाद नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद ने नगीना सीएचसी का औचक निरीक्षण कर 25 अगस्त को सीएमओ बिजनौर को पत्र लिखकर नगीना, नूरपुर व शेरकोट में महिला चिकित्सक की कमी के बारे में अवगत कराया था। सीएमओ बिजनौर ने धामपुर में तैनात डा. सुहानी देवी को नगीना सीएचसी पर नियुक्त कर दिया। इसके चलते महिलाओं ने राहत की सांस ली।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।