Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsAdvocate Kuldeep Singh Leads Demand to Relocate Registry Office in Chandpur

दूसरी मंजिल पर स्थित रजिस्ट्री कार्यालय को भूतल पर लाने की मांग

Bijnor News - भारत विकास समिति के जिलाध्यक्ष एडवोकेट कुलदीप सिंह ने चांदपुर उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा, जिसमें रजिस्ट्री कार्यालय को भूतल पर लाने की मांग की गई। जिलाधिकारी ने शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया। यह...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरWed, 19 Feb 2025 11:12 PM
share Share
Follow Us on
दूसरी मंजिल पर स्थित रजिस्ट्री कार्यालय को भूतल पर लाने की मांग

भारत विकास समिति के जिलाध्यक्ष एडवोकेट कुलदीप सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं के साथ चांदपुर उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया है। ज्ञापन में मांग करते हुए बताया है कि तहसील चांदपुर परिसर में स्थित रजिस्ट्री कार्यालय को भूतल पर लाने की मांग कर रहे है। उन्होंने बताया है कि इसी संबंध में जिलाधिकारी को भी अवगत करा चुके हैं जिलाधिकारी ने शीघ्र कार्रवाई करने के लिए कहा था। जिलाध्यक्ष ने कहा कि आम जनता से जुड़ा विषय है इससे बुजुर्ग बीमार लोग को बहुत परेशानी नहीं होगी। ऊपर से सब रजिस्ट्री भूतल पर खाली पड़ी ट्रेजरी भवन में लाने की मांग उठाई है। इस मौके पर राजीव सिंह एडवोकेट, देवेंद्र सिंह एडवोकेट, राजीव गर्ग एडवोकेट, चौधरी सुरेंद्र सिंह, इंतजार जैदी एडवोकेट, भूपेंद्र तोमर, नीरज तिवारी, वीरेंद्र प्रताप, महेंद्र सिंह, रणवीर सिंह आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें