Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बिजनौरAdventure Sports Launch in Kalagarh Faces Challenges Rafting and Parasailing Disappointments

कालागढ़ में एडवेंचर स्पोर्ट्स का शुभारंभ

बिजनौर के कालागढ़ में एडवेंचर स्पोर्ट्स का शुभारंभ किया गया, जिसमें राफ्टिंग और पैरासेलिंग शामिल हैं। लेकिन नदी में पर्याप्त पानी न होने और तेज हवाओं के कारण लोग इन गतिविधियों का आनंद नहीं ले सके।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरFri, 8 Nov 2024 11:07 PM
share Share

बिजनौर। कालागढ़ में एडवेंचर स्पोर्ट्स के तहत राफ्टिंग और पैरासेलिंग का शुभारंभ किया गया। लेकिन विभिन्न कारणों के चलते लोग राफ्टिंग और पैरासेलिंग का लुफ्त नहीं उठा सके। बिजनौर की स्थापना के दो सौ साल पूरे होने पर जिला प्रशासन द्वारा बिजनौर महोत्सव के तहत कालागढ़ में एडवेंचर स्पोर्ट्स का आयोजन किया जा रहा है। शुक्रवार को ब्लॉक प्रमुख प्रदीप कुमार उर्फ बबली ने अनेक अधिकारियों की मौजूदगी में फीता काटकर कालागढ़ स्थित अफजलगढ़ बैराज के समीप रामगंगा नदी पर तीन दिवसीय एडवेंचर स्पोर्ट्स का शुभारंभ किया। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए इवेंट संचालिका ज्ञान नंदिनी ने राफ्टिंग, पैरासेलिंग हॉट एयर बैलून, बनाना राइड, जेट स्की, स्पीड बोट तथा जल सफारी सहित एडवेंचर स्पोर्ट्स के तहत संचालित अन्य गतिविधियों पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि पर्यटक यहां एडवेंचर स्पोर्ट्स का आनन्द ले सकेंगे। हालांकि रामगंगा नदी में पर्याप्त पानी उपलब्ध न होने से शुक्रवार को यहां राफ्टिंग नहीं हो सकी। वहीं नदी किनारे तेज हवाओं के कारण लोग हॉट एयर बैलून का लुफ्त भी नहीं उठा सके। इस सब से इतर मौसम की बेरूखी के चलते आयोजकों द्वारा किया गया बनाना राइड का प्रयास भी पूरी तरह नाकाम रहा। कुल मिलाकर नदी में पर्याप्त पानी उपलब्ध न होने सहित मौसम की बेरूखी के चलते मौके पर मौजूद राफ्टिंग और पैरासेलिंग के उत्सुक लोगों को निराश होकर बैरंग लौटना पड़ा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें