Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बिजनौरAdvance Vehicle Bookings Surge for Dhanteras Bullet Hyundai Cars and Scooters in High Demand

धनतेरस पर खूब बिकेंगी बुलट और कार, खूब हो रही एडवांस बुकिंग

बिजनौर में धनतेरस के लिए वाहनों की एडवांस बुकिंग बढ़ रही है। अब तक 268 बुलट, 74 हुंडई कार, और कई स्कूटी की बुकिंग हो चुकी है। बाजार में रौनक लौट आई है और ग्राहक नए वाहनों की खरीदारी कर रहे हैं। धनतेरस...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरFri, 25 Oct 2024 09:39 PM
share Share

बिजनौर। वाहनों की एडवांस बुकिंग को देखकर ऐसा माना जा रहा है कि धनतेरस पर वाहनों की बम्पर खरीदारी होगी। युवाओं में जहां बुलट का क्रेज है तो वहीं इलेक्ट्रोनिक स्कूटी की भी एडवांस बुकिंग हो रही है। जिले के लोग वाहनों के शोरूम पर पहुंचकर धनतेरस के लिए वाहनों की एडवांस बुकिंग कर रहे हैं। अब तक 268 बुलट, 74 हुंडई की कार की एडवांस बुकिंग हो गई है। दीपावली के मौके पर बाजार गुलजार हो गया है। बाजार में रौनक लौटी है। सड़कों पर जहां लोगों ने स्टॉल लगाकर सामान बेचना शुरू कर दिया है तो वहीं वाहनों की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है। बड़ी संख्या में वाहनों की लोग एडवांस बुकिंग करा रहे हैं ताकि धनतेरस पर स्कूटी, बुलट, कार और बाइक खरीद सकें। अभी धनतेरस के कई दिन है और रोज एडवांस बुकिंग हो रही है। इतना ही नहीं एडवांस बुकिंग के साथ लोग वाहन खरीद भी रहे हैं। वाहनों के शोरुम पर बाइक, स्कूटी और कार की भरमार है। सुबह शोरुम के सामने वाहनों की कतार लग जाती है और जिले के लोग शोरुम पर पहुंचकर वाहन खरीद रहे हैं। वाहनों के अलावा दीपावली और धनतेरस पर मोबाइल, बर्तन, फ्री, वॉशिंग मशीन, घरों को सजाने का सामान, सोने के आभूषण, इलेक्ट्रोनिक सामान आदि की खूब खरीदारी होती है। बाजार में दुकानदारों ने सामान से दुकानों को भर लिया है। ग्राहकों की पसंद का सामान दुकानों पर सजा है। बतादें कि धनतेरस पर खरीदने के लिए बुलट, कार, स्कूटी, इलेक्ट्रोनिक स्कूटी, बाइक आदि की एडवांस बुकिंग हो रही है।

-------------

कोट---

अभी धनतेरस के कई दिन है और 268 बुलट की एडवांस बुकिंग हो गई है। हुंडई की 74 कार और 340 बाइक और एक्टिवा की भी एडवांस बुकिंग हो गई है। वाहनों की बुकिंग लगातार बढ़ रही है। बुलट से लेकर एक्टिवा रोज बिक भी रहे है। इस बार धनतेरस अच्छा रहने की उम्मीद है।

विक्की चौधरी, संचालक चौधरी मोटर्स बिजनौर।

------

कोट--

धनतेरस के लिए एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है। हीरो की 68 बाइक, 20 स्कूटी की एडवांस बुकिंग हो गई है। इलेक्ट्रोनिक स्कूटी खरीदने को लेकर भी लोगों में उत्साह है। 12 से अधिक इलेक्ट्रोनिक स्कूटी भी बुक हो चुकी है। बाइक लगातार बिक रही है।

-विभोर अग्रवाल, संचालक विमल आटो सेल्स, बिजनौर।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें