Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsAbhishek Kumar Wins 1 Lakh Gold Voucher in Reliance Jio s Petrol Contest

रिलायंस पेट्रोल इनामी योजना में अभिषेक को मिला एक लाख का गोल्ड

Bijnor News - नूरपुर के आजमपुर निवासी अभिषेक कुमार ने रिलायंस जीओ की पेट्रोल स्कीम में एक लाख रुपये का सोना जीता। एरिया सेल्स मैनेजर ज्योति यादव ने गोल्ड वाउचर सौंपा। इस मौके पर पेट्रोल पंप पर गोष्ठी आयोजित की गई,...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरSat, 26 Oct 2024 10:29 PM
share Share
Follow Us on
रिलायंस पेट्रोल इनामी योजना में अभिषेक को मिला एक लाख का गोल्ड

नूरपुर। रिलायंस जीओ की पेट्रोल की इनामी स्कीम में क्षेत्र के गांव आजमपुर निवासी अभिषेक कुमार ने एक लाख रुपये का सोना जीता है। रिलायंस जीओ की एरिया सेल्स मैनेजर ज्योति यादव ने अभिषेक को गोल्ड वाउचर सौंपा। शुक्रवार की शाम अमरोहा मार्ग पर स्थित रिलायंस जियो पैट्रोल पम्प पर आयोजित गोष्ठी में कंपनी की एरिया सेल्स मैनेजर ज्योति यादव कम्पनी की पेट्रोल भरो सोना जीतो इनामी योजन की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि योजना में केवल एक लाख का गोल्ड ही नहीं एसयूवी कार जितने के भी ऑफर हैं। उपभोक्ताओं की गोष्ठी के बीच एरिया सेल्स मैनेजर ज्योति यादव व पम्प संचालक जगदीश सिंह राठौर व भुवनेश राठौर ने गांव आजमपुर निवासी विजेता अभिषेक कुमार को एक लाख रुपये का गोल्ड वाउचर प्रदान किया।

इस अवसर पर ज्योति यादव ने नूरपुर के जीयो बीपी पेट्रोल पम्प को जिले का चुनिन्दा पैट्रोल पम्प बताते हुए यहां बाइल्ड बीन कैफे की सुविधा के बारे में अवगत कराया। इस अवसर पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रतिनिधि सुशील ठाकुर एवं चौधरी जोगराज सिंह, चन्द्रपाल सिंह आदि व अनेक उपभोक्ता उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें