Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बिजनौर8303 Candidates Appear for UP Police Recruitment Exam Amid Heavy Security Traffic Jams Reported

पुलिस परीक्षाःचौथे दिन अनुपस्थित रहे 2497 परीक्षार्थी

उत्तर प्रदेश आरक्षी नागरिक परीक्षा के चौथे दिन 8303 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी, जबकि 2497 अनुपस्थित रहे। परीक्षा केंद्रों पर भारी पुलिसबल तैनात रहा। परीक्षा के बाद मेरठ-पौड़ी हाईवे पर जाम लग गया। कई...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरSat, 31 Aug 2024 12:21 AM
share Share

जिले में उत्तर प्रदेश आरक्षी नागरिक परीक्षा के चौथे दिन 8303 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी, जबकि 2497 ने परीक्षी छोड़ दी। सभी परीक्षा केंद्रों पर चौथे दिन भी भारी पुलिसबल तैनात रहा और कड़ी सुरक्षा रही। अभी तक जिले में 32446 परीक्षार्थी पुलिस की परीक्षा दे चुके है। जिले में शुक्रवार को 12 केंद्रों पर चौथे दिन की पुलिस भर्ती परीक्षा सकुशल संपन्न हुई। सभी केंद्रों पर सुबह से ही भारी संख्या में परीक्षार्थी और पुलिसकर्मी उपस्थित रहे। सभी परीक्षार्थियों को संघन चेकिंग के बाद ही केंद्र में प्रवेश दिया गया। शुक्रवार को पहली पाली में 4104 और दूसरी पाली में 4199 ने परीक्षा दी और पहली पाली में 1296 और दूसरी पाली में 1201 अनुपस्थित रहे। जबकि चार दिनों में 32 हजार 446 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी और 10 हजार 754 परीक्षार्थी अनुपस्थि रहे।

कई स्थानों पर लगा जाम

पहली और दूसरी पाली की परीक्षा समाप्त होने के बाद मेरठ-पौड़ी हाईवे पर जाम की स्थिति बन गई। इस दौरान प्रदर्शनी चौक, जजी चौक, कलक्ट्रेट मार्ग आदि स्थानों पर जाम की स्थिति बन गई। यातायात पुलिसकर्मी लगातार जाम खुलवाते रहे।

बरेली की नीता शर्मा ने बताया प्रश्न पत्र में काफी आसान आया था। उन्होंने दो घंटे में अधिकांश प्रश्न के उत्तर खिल दिए थे। उनकी परीक्षा काफी अच्छी गई है।

गाजियाबाद के विपिन ने बताया कि गणित के सवालों ने काफी उलझाया। कुछ सवाल तो काफी कठिन थे। जबकि अन्य विषय काफी आसान आए थे। उन्होंने आसानी से सभी सवालों को उत्तर दिया।

मेरठ के ललित ने बताया कि पुलिस भर्ती परीक्षा अच्छी गई है। कोई भी विषय कठिन नहीं था। उन्होंने अधिकांश सवालों के जवाब दिए है। हिंदी और रीजनिंग के उत्तर काफी अच्छे रहे।

बागपत के दीपक शर्मा ने बताया कि गणित के कुछ सवाल करने में उनको काफी परेशानी हुई। जबकि हिंदी, रीजनिंग, जीके आदि के सवाल कोई कठिन नहीं आए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें