जिले में 75 नए संक्रमित मिले, एक की मौत
Bijnor News - जिले में शनिवार को 75 नए कोरोना संक्रमित हुए। एक मृत्यु होने की जानकारी भी अधिकारियों की ओर से दी गयी। उधर शनिवार को ठीक होने वालों की तादाद भी 182...
जिले में शनिवार को 75 नए कोरोना संक्रमित हुए। एक मृत्यु होने की जानकारी भी अधिकारियों की ओर से दी गयी। उधर शनिवार को ठीक होने वालों की तादाद भी 182 रही है। सक्रिय केस इस समय 1156 है।
मुख्य चिकित्साधिकारी डा. विजय कुमार गोयल के अनुसार शनिवार को 2736 टेस्ट रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें से 75 को कोविड संक्रमण की पुष्टि हुई है। संक्रमितों में मोहम्मदपुर देवमल चंदक में 19, बिजनौर अरबन में 13, किरतपुर में 7, हल्दौर में 5, नजीबाबाद में 5, अफजलगढ़ कासिमपुर गढ़ी में 5, नूरपुर में 4, कोतवाली में 4, आंकू नहटौर में 4, बुढ़नपुर स्योहारा में 4, अल्हैपुर धामपुर में 3, जलीलपुर ब्लॉक में 2 को पुष्टि हुई है। सभी को नियमानुसार आइसोलेशन के निर्देश दिए गए हैं।
- 182 ठीक भी हुए
कुल केस: 14231
कुल ठीक: 12980
कुल मौत: 95
सक्रिय केस: 1156
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।