705 लोगो को किया गया टीकाकरण

कोविड-19 के अन्तर्गत चल रहे वैक्सीनेशन प्रोग्राम के अन्तर्गत शुक्रवार को धामपुर, शेरकोट, चकराजमल सहित सात केंद्रों पर 705 लोगों का टीकाकरण किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरSat, 13 March 2021 04:10 AM
share Share

धामपुर। संवाददाता

कोविड-19 के अन्तर्गत चल रहे वैक्सीनेशन प्रोग्राम के अन्तर्गत शुक्रवार को धामपुर, शेरकोट, चकराजमल सहित सात केंद्रों पर 705 लोगों का टीकाकरण किया गया।

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डा0 मनीषराज ने बताया कि मार्च माह में 16, 18, 19, 22, 25 और 26 मार्च को टीके लगाए जायेंगे। डा0 मनीषराज ने बताया कि यह टीकाकरण पीएचसी धामपुर, सीएचसी धामपुर के अलावा शेरकोट, सरकड़ा, ढक्का कर्मचंद और मानपुर शिवपुरी के स्वास्थ्य केंद्रों पर भी चलेगा। बताया कि इनके अलावा 45 वर्ष से ऊपर ऐसे नागरिक को टीका लगाया जा सकता है,जिसे कोई गंभीर बीमारी हो। ऐसी बीमारी से सम्बन्धित चिकित्सीय कागजात उसे स्वास्थ्य केंद्र पर लाने होंगे। टीका लगवाने वाले व्यक्ति को अपने साथ आधार कार्ड और मोबाइल लाना होगा। डा0 मनीष ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचने वाले प्रत्येक व्यक्ति को कोवि-एप पर अपना रजिस्ट्रेशन कराने के बाद ही टीका सम्भव हो सकेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें