बवाल में 65 और गिरफ्तार कर भेजे गए जेल
बीते शुक्रवार को हुए हिंसक प्रदर्शन में बड़ी कार्यवाही करते हुए पुलिस अब तक 215 उपद्रवियों को जेल भेज चुकी है। अन्य की तलाश में दबिशों का दौर जारी है। उपद्रव के आरोप में नामजद लोग भूमिगत हो चुके...
बीते शुक्रवार को हुए हिंसक प्रदर्शन में बड़ी कार्यवाही करते हुए पुलिस अब तक 215 उपद्रवियों को जेल भेज चुकी है। अन्य की तलाश में दबिशों का दौर जारी है। उपद्रव के आरोप में नामजद लोग भूमिगत हो चुके हैं।
नहटौर, नजीबाबाद,नगीना और बिजनौर में पुलिस विभिन्न स्थानों पर इनकी तलाश कर रही है।पुलिस ने जिले के विभिन्न थानों में 65 और लोगों को उपद्रव व हिंसक प्रदर्शन में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक संजीव त्यागी के अनुसार 215 लोग अब तक गिरफ्तार हो चुके हैं। बड़े पैमाने पर उपद्रवियों के चिन्हीकरण का काम जारी है। वीडियो फुटेज, सीसीटीवी, मीडिया की ओर से खींचे गए फोटो सभी से चिन्हित कर लोगों की धरपकड़ की जा रही है। तीन लोगों पर 25 हजार का इनाम भी घोषित हो चुका है। घरों से कई नामजद उपद्रवी गायब हैं, लेकिन बवालियों के पोस्टर भी पुलिस तैयार करा रही है। जिले में सभी स्थानों पर उपद्रवियों की तलाश की जा रही है। उपद्रव में शामिल लोग चाहे कितने ही प्रभावशाली न हों, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।