जिले में 65 संक्रमित मिले, 361 हुए डिस्चार्ज
जिले में बुधवार को 65 नए संक्रमित मिले, जबकि 361 ठीक हो गए। इन्हें मिलाकर जिले में कुल संक्रमितों की संख्या अब 14040 हो गयी है, हालांकि इनमें सक्रिय...
जिले में बुधवार को 65 नए संक्रमित मिले, जबकि 361 ठीक हो गए। इन्हें मिलाकर जिले में कुल संक्रमितों की संख्या अब 14040 हो गयी है, हालांकि इनमें सक्रिय केस 1445 ही रह गए हैं। उधर जिला अस्पताल के आईसीयू में कोविड के समान लक्षणों वाले दो लोगों की मृत्यु हो गयी, हालांकि इन्हें कोविड संक्रमण की अधिकारिक पुष्टि नहीं की गयी है।
अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एसके निगम ने बताया, कि बुधवार को 2019 टेस्ट रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें से 65 को कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई। इनमें मोहम्मदपुर देवमल ब्लॉक चंदक में 13, बिजनौर अरबन में 10, किरतपुर में 9, नजीबाबाद में 7, अल्हैपुर धामपुर ब्लॉक में 6, हल्दौर में 5, कोतवाली में 4, आंकू नहटौर व नूरपुर ब्लॉक में 3-3, जलीलपुर व बुढ़नपुर स्योहारा ब्लॉक में 2-2 तथा अफजलगढ़ कासिमपुर गढ़ी ब्लॉक में 1 संक्रमित मिले हैं। सभी को नियमानुसार आइसोलेशन के निर्देश दिए गए हैं। दूसरी ओर जिला अस्पताल से मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार की देर शाम यहां आईसीयू में भर्ती मंडावली थाना क्षेत्र के गांव रामदास वाला निवासी एक 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गयी तथा टिक्कोपुर निवासी एक 46 वर्षीय की बुधवार दोपहर मृत्यु हो गयी। पोर्टल पर जानकारी न होने के चलते अफसरों ने इनके कोविड संक्रमित होने से अनभिज्ञता जताई।
- जिला अस्पताल के आईसीयू में दो ने दम तोड़ा, कोविड की अधिकारिक पुष्टि नहीं
कुल केस: 14040
कुल ठीक: 12506
कुल मौत: 89
सक्रिय केस: 1445
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।