बिजनौर में 60 वर्षीय मुख्तियार सिंह दे रहे इंटरमीडिएट की परीक्षा
Bijnor News - पढाई की कोई उम्र अथवा बन्धन नहीं होता। यह सिद्ध कर दिखाया है 60 वर्षीय वृद्ध ने इंटरमीडिएट की परीक्षा में शामिल...
पढाई की कोई उम्र अथवा बन्धन नहीं होता। यह सिद्ध कर दिखाया है 60 वर्षीय वृद्ध ने इंटरमीडिएट की परीक्षा में शामिल होकर। अफजलगढ़ क्षेत्र के गांव जामुनवाला निवासी 60 वर्षीय वृद्ध शनिवार को गांव शाहपुरजमाल के राजकीय आदर्श इंटर कालेज में स्थित परीक्षा केन्द्र पर द्वितीय पाली में आयोजित जीव विज्ञान की परीक्षा में शामिल हुआ।
मुख्तियार सिंह का कहना है कि अफजलगढ़ स्थित राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज से व्यक्तिगत परीक्षा में शामिल होने के लिए जीव विज्ञान विषय का फार्म भरा था। गांव शाहपुरजमाल में परीक्षा केन्द्र निर्धारित होने के कारण शनिवार को को विद्यालय पंहुचकर द्वितीय पाली में परीक्षा दी। उधर बृद्ध मुख्तियार सिंह को परीक्षार्थी के रूप में देखकर अन्य परीक्षार्थी आश्चर्य चकित थे। वहीं उसके हौंसले को देखकर केन्द्र प्रभारी सहित विद्यालयकर्मी सकते में थे। उन्होंने बताया कि चिकित्सक बनकर समाज सेवा करने के लिए जीव विज्ञान से इंटरमीडिएट की परीक्षा में शामिल होने का निर्णय लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।