Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor News6 more accused arrested in firing between two groups

दो गुटों के बीच हुई फायरिंग में 6 और आरोपी गिरफ्तार

Bijnor News - वर्चस्व की जंग को लेकर दो गुटों के बीच हुई फायरिंग के मामले में पुलिस ने 6 और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनका चालान कर दिया गया मामले में दो...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरSat, 24 April 2021 10:11 PM
share Share
Follow Us on

वर्चस्व की जंग को लेकर दो गुटों के बीच हुई फायरिंग के मामले में पुलिस ने 6 और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनका चालान कर दिया गया मामले में दो आरोपी पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके थे। बाकी फरार आरोपियों की तलाश के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है।

पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह के निर्देशन में एसओजी और नहटौर पुलिस ने पेट्रोल पंप पर दिनदहाड़े फायरिंग करने वाले 6 और आरोपियों को दबोच लिया। पकड़े गए आरोपियों में सचिन पुत्र शौकीन, भूपेंद्र निवासीगण गांव रहमापुर, विपिन पुत्र कोमल सिंह निवासी जगन्नाथपुर, रजत पुत्र राजवीर सिंह निवासी गारवपुर, मनीष पुत्र मुनेश निवासी गारवपुर, शुभम पुत्र राजवीर निवासी हरचंदपुर को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से 315 बोर के दो तमंचे चार चाकू, दो जिंदा कारतूस और दो खोखा कारतूस बरामद किए गए हैं। इसी केस में दूसरे गुट के दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। गौरतलब है कि 2 दिन पहले नहटौर में कोतवाली रोड पेट्रोल पंप पर वर्चस्व की जंग को लेकर दो गुटों के बीच संघर्ष हो गया था। युवकों के दोनो गुटो में जमकर फायरिंग और मारपीट हुई थी। जिससे आसपास में अफरा-तफरी का माहौल हो गया था। यह पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हुई सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ही आरोपियों की पहचान करते हुए केस दर्ज किया गया था। जिसके बाद एसओजी प्रभारी निरीक्षक राजकुमार शर्मा, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात लव सिरोही, नहटौर प्रभारी निरीक्षक जय सिंह सहित पुलिस की तीन टीमों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया। वही दूसरे गुट के फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर ताबड़तोड़ दबिश दी जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें