58 नए कोरोना संक्रमित मिले, 2 की मौत
Bijnor News - जिले में गुरुवार को जहां 58 नए कोरोना संक्रमित हुए, वहीं 100 लोग ठीक भी हुए। दो और मौतें होने की अधिकारिक पुष्टि की गयी। इन्हें मिलाकर जिले में कुल...
जिले में गुरुवार को जहां 58 नए कोरोना संक्रमित हुए, वहीं 100 लोग ठीक भी हुए। दो और मौतें होने की अधिकारिक पुष्टि की गयी। इन्हें मिलाकर जिले में कुल मौतों की अधिकारिक संख्या 91 पर पहुंच गयी है।
नोडल अफसर कोरोना एसीएमओ डा. पीआर नायर ने गुरुवार को जारी मीडिया बुलेटिन में कहा, कि गुरुवार को 2123 टेस्ट रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें से 58 को कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है। संक्रमितों में नजीबाबाद ब्लाक से 14, बिजनौर अरबन से 11, मोहम्मदपुर देवमल चंदक से 7, कोतवाली व जलीलपुर ब्लाक से 6-6, किरतपुर से 5, अफजलगढ़ कासिमपुर गढ़ी से 3, अल्हैपुर धामपुर व आंकू नहटौर से 2-2 लोगों में पुष्टि हुई है। इसके अलावा 2 की मौत की भी पोर्टल से जानकारी मिली है।
- 100 लोग ठीक भी हुए
कुल केस: 14098
कुल ठीक: 12606
कुल मौत: 91
सक्रिय केस: 1401
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।