Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor News55-Year-Old Man Found Dead in Naya Gaon Forest Family Alleges Murder

नजीबाबाद से लापता का शव रायपुर में मिला

Bijnor News - शनिवार से लापता 55 वर्षीय व्यक्ति का शव ग्राम नयागांव के जंगल में मिला। मृतक की पहचान जुल्फिकार पुत्र जमीर अहमद के रूप में हुई। परिवार ने हत्या का आरोप लगाया और पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने शव को...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरSun, 19 Jan 2025 11:28 PM
share Share
Follow Us on

शनिवार से लापता एक 55 वर्षीय व्यक्ति का शव ग्राम नयागांव के जंगल में मिला है। शिवकिशन नाथ नजीबाबाद निवासी के रूप में हुई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर सौंपी है। रविवार को लगभग 55 वर्षीय एक व्यक्ति का शव नगीना देहात थाना क्षेत्र के ग्राम नयागांव के जंगल में पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कराई। मृतक की पहचान नजीबाबाद क्षेत्र के ग्राम मोहम्मदपुर अलीपुर निवासी जुल्फिकार पुत्र जमीर अहमद उम्र करीब 55 वर्ष के रूप मे हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

थाना नजीबाबाद में शनिवार को गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी जिसमे कहा गया कि थाना नजीबाबाद क्षेत्र के ग्राम मोहम्मदपुर अलीपुर निवासी जुल्फिकार पुत्र जमीर अहमद अपने घर से अचानक लापता हो गया। रविवार को जुल्फिकार का शव राजेंद्र पुत्र हरकेश ग्राम नयागांव निवासी थाना क्षेत्र नगीना देहात के जंगल में पड़ा मिला। ग्रामीणों ने घटना की सूचना थाना नगीना देहात पुलिस को दी। सूचना पर नगीना देहात पुलिस तथा क्षेत्राधिकारी थाने के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मौका मुआ़यना किया। घटना के संबंध में मृतक के परिजनों को सूचित किया गया। सूचना पर परिजन भी मौके पर पहुंच गए पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

बताया गया कि मृतक के चेहरे व पांव पर नीले निशान पडे हुए थे। घटना की संबंध में ग्रामीणों से पुलिस ने पूछताछ की। प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार ने बताया घटना की बारीकी से जांच की जा रही है। उधर नजीबाबाद थाना प्रभारी जय भगवान सिंह ने बताया मृतक के परिजनों ने थाने मे तहरीर सौंपी है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें