दुष्यंत पुस्तकालय में पढ़ाई कर 426 युवाओं ने पास की पुलिस परीक्षा
बिजनौर में 1123 ग्राम पंचायतों में बनाए गए ग्रामीण दुष्यंत कुमार पुस्तकालयों में 426 छात्रों ने यूपी पुलिस परीक्षा पास की है। डीएम और सीडीओ ने हाल ही में 65 लाख रुपये की प्रतियोगी परीक्षाओं की किताबें...
बिजनौर। जिले की 1123 ग्राम पंचायतों में ग्रामीण दुष्यंत कुमार पुस्तकालय बनाए गए थे। इन पुस्तकालयों में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे 426 छात्र-छात्राओं ने यूपी पुलिस परीक्षा पास कर जिले का नाम रोशन किया है। डीएम अंकित कुमार अग्रवाल और सीडीओ पूर्ण बोरा ने हाल ही में इन पुस्तकालयों में 65 लाख रूपये कीमत की प्रतियोगी परीक्षाओं की किताब उपलब्ध कराई थी। प्रशासन की मेहनत रंग लाई और 426 छात्र-छात्राओं ने खुद को साबित करते हुए यूपी पुलिस की परीक्षा पास की है। इन युवाओं से जिले के अन्य युवाओं को प्रेरणा मिलेगी। जिले की 1123 ग्राम पंचायतों में ग्रामीण दुष्यंत कुमार पुस्तकालय बनाए गए थे। ग्राम पंचायतों में सभी पुस्तकालय हाईटेक बनाए गए थे। इंटरनेट आदि की व्यवस्था थी। इन पुस्तकालयों में युवाओं को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए किताब उपलब्ध कराई गई थी। चंद दिन पहले डीएम अंकित कुमार अग्रवाल और सीडीओ पूर्ण बोरा के अथक प्रयासों से करीब 65 लाख रुपये की प्रतियोगी परीक्षाओं की किताबें पुस्तकालयों में भेजी गई थी। ग्रामीण क्षेत्र के युवा इन पुस्तकालय में पहुंचकर इन किताबों का भरपूर लाभ उठा रहे हैं। 426 युवाओं द्वारा यूपी पुलिस परीक्षा पास करना साबित करता है कि युवाओं ने पुस्तकालय पहुंचकर इन किताबों का गम्भीरता से अध्ययन किया है। इससे पहले छात्र-छात्राओं ने अन्य परीक्षाओं में भी झंडें गाडे़ है।
-----------
इन ब्लाकों में छात्र- छात्राओं ने पास की यूपी पुलिस परीक्षा
ब्लाक छात्र-छात्राएं
मोहम्मदपर देवमल 44
हल्दौर 53
किरतपुर 10
नजीबाबाद 27
कोतवाली 39
अल्हैपुर 36
नहटौर 69
अफजलगढ 27
नूरपुर 51
जलीलपुर 37
स्योहारा 33
-----------------
कोट ---
ग्रामीण दुष्यंत कुमार पुस्तकालय में पढ़ाई करने वाले 426 छात्र-छात्राओं ने यूपी पुलिस परीक्षा पास की है। सभी ग्राम पंचायतों में ग्रामीण दुष्यंत कुमार पुस्तकालय बनवाए गए हैं। इंटरनेट की व्यवस्था की गई है। हाल ही में करीब 65 लाख रुपये कीमत की प्रतियोगी परीक्षाओं की किताब भी पुस्तकालय में भेजी गई थी। ग्रामीण क्षेत्र के छात्र-छात्राएं दिन रात पुस्तकालयों में पढ़ाई कर अपने सपनों को पंख दे रहे हैं। युवाओं को पुस्तकालयों से बड़ा फायदा पहुंच रहा है।
-पूर्ण बोरा, सीडीओ बिजनौर।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।