जिले में मिले 393 नए कोरोना संक्रमित, एक मौत
Bijnor News - जिले में शुक्रवार को 393 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई, वह भी मात्र 1503 टेस्ट रिपोर्ट में, एक मौत की भी जानकारी अधिकारिक तौर पर दी...
जिले में शुक्रवार को 393 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई, वह भी मात्र 1503 टेस्ट रिपोर्ट में, एक मौत की भी जानकारी अधिकारिक तौर पर दी गयी। यह मौत भी बीती 29 अप्रैल को मेरठ मेडिकल कालेज में उपचार के दौरान हुई थी। इन सबके बीच शुक्रवार को 685 के ठीक होने की जानकारी राहत देने वाली है।
मुख्य चिकित्साधिकारी डा. विजय कुमार यादव ने बताया, कि शुक्रवार को 1503 टेस्ट रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें से 393 को कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है। इनमें जिले के सभी ब्लॉकों में शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के संक्रमित शामिल हैं। गांवों में भी बड़ी संख्या में संक्रमित मिले हैं। इन्हें मिलाकर जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 11541 पर पहुंच गयी है। सीएमओ ने एक और मौत का मौतों के आंकड़ों में इजाफा करते हुए जिले में इसे 79 वीं मौत बताया। यह मौत भी बीती 29 अप्रैल को मेरठ मेडिकल कालेज में उपचार के दौरान हुई और आठ दिन बाद इसकी जानकारी मिली है। सीएमओ ने बताया, कि आवास विकास कालोनी बिजनौर निवासी उक्त 43 वर्षीय महिला 16 अप्रैल से हाई फीवर और खांसी से पीड़ित थी। अगले दिन सांस में दिक्कत हुई। 3 दिन वह जिला मुख्यालय पर एक निजी चिकित्सक के इलाज में रही। 19 अप्रैल को उक्त महिला को जसवंत राय मेरठ में एडमिट किया गया, इसी दौरान जिला अस्पताल बिजनौर में कोविड की आरटीपीसीआर जांच में 23 अप्रैल को उक्त महिला पॉजिटिव निकली और मेरठ मेडिकल कालेज रेफर कर दी गयी। 29 अप्रैल की सुबह उक्त महिला की मृत्यु हो गयी।
कुल केस: 11541
कुल ठीक: 9545
कुल मौत: 79
सक्रिय केस: 1917
इनकी भी हुई मृत्यु
अधिकारिक तौर पर आंकड़े कुछ भी हो, लेकिन हकीकत यह है, कि रोजाना कईं-कईं मौतें हो रही हैं। किसी की जांच हो रही है और किसी की नहीं, ये बात अलग है। किसी की रिपोर्ट निगेटिव भी आ रही है, लेकिन उसमें लक्षण कोविड के समान ही हैं। ऐसी ही एक महिला शेरकोट निवासी ओमबाला की गुरुवार को मौत हो गयी। आदर्श नगर निवासी राजेन्द्र ने भी जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया। जाटान बिजनौर निवासी एक व्यक्ति ने भी शुक्रवार को जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया, जिसकी पत्नी की भी चार दिन पहले मौत हो गयी थी। जिले में और भी कईं स्थानों से ऐसी कईं मौत की खबरें हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।