विवाहित युवक ने गोली मारकर आत्महत्या की
Bijnor News - नूरपुर के गांव ढेलाअहीर में 25 वर्षीय विवाहित युवक ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली। शनिवार शाम को गांव बलदाना और पनियाला के बीच युवक की कार में शव मिला। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर कार से शव और तबंचा...
नूरपुर। गांव ढेलाअहीर निवासी 25 वर्षीय विवाहित युवक ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली। शनिवार को अपरन्ह लगभग साढे तीन गांव ढेला अहीर निवासी अनुभव त्यागी 24 वर्ष पुत्र स्वर्गीय संजीव त्यागी घर से अपनी कार से किसी काम को कह कर निकला था। शाम को शाम गांव बलदाना व गांवड़ी पनियाला के बीच अपनी ही कार में सिर में गोली लगे युवक होने की सूचना पर ग्रामीण घटना स्थल पंहुंचे। वहां भीड़ इकट्ठा हो गयी । पुलिस ने घटनास्थल पहुंच कर अंदर से लोक हुई कार को खुलवाया उसमें से शव व तबंचा निकाला। पुलिस ने मृतक युवक का चाचा गौरव त्यागी निवासी ढेलाअहीर द्वारा दी गयी भतीजे की आत्महत्या की तहरीर के बाद शव को बिजनौर मोर्चरी भेज दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।