Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor News22 thousand cusecs of water passed through Harevali barrage

हरेवली बैराज से गुजरा 22 हजार क्यूसेक पानी

Bijnor News - पिछले दो दिनों लगातार हो रही वर्षा के कारण रामगंगा बैराज हरेवली से गुरुवार को 22 हजार क्यूसेक पानी पास हुआ। जिसमें 15 हजार क्यूसेक पानी कालागढ़ डेम का व सात हजार क्यूके बरसाती पानी...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरFri, 21 Aug 2020 03:24 AM
share Share
Follow Us on

पिछले दो दिनों लगातार हो रही वर्षा के कारण रामगंगा बैराज हरेवली से गुरुवार को 22 हजार क्यूसेक पानी पास हुआ। जिसमें 15 हजार क्यूसेक पानी कालागढ़ डेम का व सात हजार क्यूके बरसाती पानी था। पानी निकासी के लिए हरेवली बैराज के 20 के 20 गेटों को खोल दिया गया है।

पानी अधिक मात्रा में आने से कई किसानों की फसलों को भारी नुकसान हुआ है। वहीं पौंड एरिया में मत्स्य पालन करने वालों की मछलियां भी तेज पानी की धार में बह गई।शुक्रवार को हरेवली बैराज से 22 हजार क्यूसेक पानी पास हुआ। इस पानी से बैराज की ही भूमि पर बोई गई फसले जिनमें गन्ना, मुंजी आदि बहती दिखाई दी।

पानी की अधिकता को देखते हुए हरेवली बैराज के 20 के 20 गेटों को खोल दिया गया है। उधर बेगा नदी में अत्याधिक पानी आ जाने से आठ-दस गांवों का सम्पर्क हरेवली से कट गया है। इन गांवो में कुराली, रामनगर गोसाई, टांडा, मघपुरी, चम्पतपुर चकला, भोगपुर, वीरभानवाला, कुआंखेड़ा आदि शामिल हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें