जिले में 19 ग्राम प्रधानों को मिला दोबारा प्रधानी का ताज

जिले में 1123 प्रधान जनता द्वारा चुन लिए गए हैं। जिले के सभी ब्लाकों में 19 प्रधानों को दोबारा प्रधानी का ताज पहनने को मिला है। गांव के वोटरों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरFri, 7 May 2021 09:41 PM
share Share

जिले में 1123 प्रधान जनता द्वारा चुन लिए गए हैं। जिले के सभी ब्लाकों में 19 प्रधानों को दोबारा प्रधानी का ताज पहनने को मिला है। गांव के वोटरों ने जिले में 19 प्रधानों पर दोबारा विश्वास जताया और उनके पक्ष में मतदान कर उन्हें प्रधान बनाया है। इन प्रधानों के लिए एक बार फिर ग्रामीणों का विश्वास जीतना बड़ी चुनौती रहेगा।

यूं तो जिले में 1123 प्रधान बने हैं लेकिन इनमें 19 प्रधान ऐसे हैं जिन्हें दोबारा गांव में विकास कराने का जनता ने मौका दिया है और लगातार दूसरी बार प्रधान बनाया है। बतादें कि कोतवाली ब्लाक में सबसे ज्यादा 4 प्रधान दोबारा बने हैं। किरतपुर, हल्दौर में दोबारा कोई प्रधान नहीं बना। जिले में दो ग्राम पंचायतों में ग्राम प्रधान निर्विरोध चुने गए हैं। नजीबाबाद और नूरपुर ब्लाक में प्रधान निर्विरोध चुने गए हैं।

6033 निर्विरोध बने ग्राम पंचायत सदस्य

जिले में 6033 ग्राम पंचायत सदस्य निर्विरोध बने है तो वहीं 2213 ग्राम पंचायत सदस्य निर्वाचित हुए हैं। 5781 ग्राम पंचायत सदस्यों की सीट खाली रह गई है।

जिले में 61 निर्विरोध चुने गए बीडीसी

जिले में 61 बीडीसी निर्विरोध चुने गए हैं। 1332 बीडीसी निर्वाचित हुए है।

--

जिले में दोबारा मिला प्रधान बनने का मौका

ब्लाक दोबारा चुने गए प्रधान

कोतवाली 4

नजीबाबाद 1

किरतपुर 0

देवमल 1

हल्दौर 0

जलीलपुर 3

नूरपुर 3

नहटौर 3

धामपुर 2

स्योहारा 1

अफजलगढ 1

योग ---------- 19

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें