18 पार वालों की शुरुआत नहीं, 45 से ऊपर वालों को भी वैक्सीन के लाले
जिले में 18 वर्ष से ऊपर वालों का कोविड वैक्सीनेशन तो शुरू नहीं हो पाया, 45 पार वालों को भी भटकना पड़ रहा है। 80 फीसदी टीकाकरण बूथ बंद हो चुके...
जिले में 18 वर्ष से ऊपर वालों का कोविड वैक्सीनेशन तो शुरू नहीं हो पाया, 45 पार वालों को भी भटकना पड़ रहा है। 80 फीसदी टीकाकरण बूथ बंद हो चुके हैं। कोविशील्ड की वैक्सीन खत्म होने से दूसरी डोज लगवाने वाले भटक रहे हैं। मंगलवार को जिले के 11 में से सिर्फ 3 ब्लॉक के 15 टीकाकरण केंद्रों पर कोविड का टीका लगाया गया और यहां भी सिर्फ कोवेक्सीन ही उपलब्ध रही।
गौरतलब है, कि शासन की ओर से अभी 18 वर्ष पार की उम्र वालों के लिए कोविड टीकाकरण अभियान बिजनौर में चलाने के न तो निर्देश आए और न ही इसके लिए वैक्सीन ही उपलब्ध कराई गई। फिलहाल यह प्रदेश के चुनिंदा शहरों में ही शुरू हुआ है। यह अभियान तो जब शुरू होगा तब होगा, लेकिन रोजाना जिले में करीब 80 केंद्रों पर 45 वर्ष से ऊपर की आयु वर्ग वालों पर चल रहे टीकाकरण अभियान पर भी संकट के बादल छा चुके हैं। कोविशील्ड वैक्सीन का स्टॉक खत्म हो जाने से पिछले कई दिन से इसकी दूसरी डोज लगवाने वाले वापस लौट रहे हैं। 11 में से 8 ब्लॉकों में तो टीकाकरण बंद पड़ा है। केवल कोवेक्सीन उपलब्ध होने से मंगलवार को भी जिले में 3 ब्लॉक के सिर्फ 15 ही टीकाकरण केंद्रों पर टीके लगाए गए। इनमें जिला पुरुष चिकित्सालय, चंदक ब्लॉक के लिए पीएचसी व सीएचसी चंदक, हौंसला ट्रेनिंग सेंटर, एडीशनल पीएचसी धर्मनगरी, बरुकी व स्वाहेड़े, किरतपुर में सीएचसी किरतपुर, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर इस्लामपुर साहू, एडीशनल पीएचसी भनेड़ा व बेगमपुर शादी तथा नहटौर ब्लॉक के पीएचसी नहटौर व एडीशनल पीएचसी कादीपुरा, पाडलीमांडू व नारायण खेड़ी पर टीकाकरण सत्र चलाने की जानकारी दी गयी।
-कोविशील्ड वैक्सीन खत्म हो गयी थी। शॉर्टेज के कारण टीकाकरण सत्र कम करने पड़े। मंगलवार को 3 ब्लॉक के 15 स्थानों पर कोवेक्सीन के टीके लगवाए गए। मंगलवार को ही जिले के लिए कोविशील्ड वैक्सीन की 6 हजार डोज मिल रही हैं। इसके चलते बुधवार को सेंटर बढ़ाकर सभी ब्लॉकों में 49 स्थानों पर 45 वर्ष से ऊपर के आयु वर्ग वालों का टीकाकरण होगा। 18 से पार वालों के लिए अभी निर्देश नहीं मिले हैं।
-डा. अशोक कुमार, एसीएमओ/जिला प्रतिरक्षण अधिकारी
बिजनौर
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।