डीएम न्यायिक और एडिशनल एसपी देहात ने सुनी शिकायतें
नगीना में तहसील के सभागार में एडीएम न्यायिक की अध्यक्षता में समाधान दिवस आयोजित किया गया। इस दौरान कुल 18 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से केवल 2 का समाधान मौके पर किया जा सका। समाधान दिवस में विभिन्न...
नगीना। तहसील के सभागार में एडीएम न्यायिक की अध्यक्षता में आयोजित समाधान दिवस में कुल 18 शिकायतें दर्ज हुई। जबकि मौके पर 02 शिकायतों का समाधान किया जा सका। तहसील सभागार में एडीएम न्यायिक मैडम वान्या सिंह की अध्यक्षता व नायब तहसीलदार राजकुमार सिंह के संचालन में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 18 शिकायतें दर्ज हुई जबकि मौके पर 2 शिकायतो का निस्तारण किया जा सका।
शनिवार को समाधान दिवस में एसपी ग्रामीण राम अर्ज, उपजिलाधिकारी मांगे राम सिंह, तहसीलदार प्रभा सिंह, नायब तहसीलदार अजब सिंह, सीओ भरत सोनकर, बीडीओ मानवीर सिंह, एडीओ पंचायत सुरेंद्र सिंह, एसडीओ विधुत रामकेश सिंह, ए बी एस ए इंद्रजीत सिंह, सिंचाई मुकेश शर्मा, नगर पालिका से ईओ संदीप सक्सेना व मुनीर आलम, डॉ नवीन चौहान सहित तहसील स्तर के सभी अधिकारी व सर्किल के सभी थानों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।