जिले में 17 कोरोना पॉजिटिव मिले, एक और मौत
जिले में 17 नए कोरोना पॉजिटिव रोगी मिले हैं, जबकि मेरठ मेडिकल में उपचार के दौरान मंगलवार सुबह एक 55 वर्षीय संक्रमित की मौत हो गयी। जिले में कुल...
जिले में 17 नए कोरोना पॉजिटिव रोगी मिले हैं, जबकि मेरठ मेडिकल में उपचार के दौरान मंगलवार सुबह एक 55 वर्षीय संक्रमित की मौत हो गयी। जिले में कुल केस 3376 हो गए हैं। एक्टिव केस 136 हैं।
मुख्य चिकित्साधिकारी डा. विजय कुमार यादव ने बताया, कि नूरपुर के मोहल्ला शहीदनगर निवासी एक 55 वर्षीय व्यक्ति पिछले छह वर्षों से हृदय रोग से पीड़ित था और सउदी अरब से वापिस आया था। जिला अस्पताल से उसे सोमवार 19 अक्तूबर को मेरठ मेडिकल कालेज रेफर किया गया था, जहां भर्ती के बाद वह एंटीजन पॉजिटिव आया। मंगलवार तड़के उक्त व्यक्ति की मृत्यु हो गयी। इसे मिलाकर जिले में मौतों की संख्या 51 पर पहुंच गयी है। मंगलवार को मिले 17 पॉजिटिव रोगियों में सिसौना किरतपुर, रगड़पुरा, नवादा, सब्दलपुर तेली, मिर्जालीपुर, मोटाआम नजीबाबाद, ककराला, रायपुर गढ़ी, बुन्दकी शुगर मिल, पुलिस क्लब बिजनौर, कोतवाली देहात, आरके पुरम कालोनी सिकंदरपुर दारानगर गंज, साहूवान धामपुर, कटारमल चांदपुर के संक्रमित शामिल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।