Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बिजनौर169 Couples Marry in Chief Minister s Mass Wedding Ceremony in Bijnor

सामूहिक विवाह में 169 जोड़ों की शादी हुई सम्पन्न

बिजनौर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह के तहत 169 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि भाजपा ब्लॉक प्रमुख कुन्तेश देवी रहीं। 120 हिंदू और 49 मुस्लिम जोड़ों ने विवाह किया, जिसमें...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरSat, 23 Nov 2024 10:42 PM
share Share

बिजनौर। चांदपुर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह के अंतर्गत 169 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख भाजपा कुन्तेश देवी रही है। शनिवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विभाग समारोह के अंतर्गत मधुबन गार्डन बैंकट हॉल में कार्यक्रम आयोजित किया गया है ब्लॉक प्रमुख भाजपा कुन्तेश देवी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया है। कार्यक्रम में 120 हिंदू व 49 मुस्लिम जोड़ों का विवाह कराया गया है। उत्तर प्रदेश की ओर से संचालित योजनाओं के अनुसार प्रत्येक जोड़े के लिए 51 हजार रुपए की धनराशि निर्धारित की गई है। जिसमे 35 हजार रुपए का एक चेक कन्या के खाते में 10 हजार का घरेलू सामान जबकि 6 हजार रुपए खाने पर खर्च किए गये है। सभी जोड़ों को योजना के अनुसार लाभार्थियो को सूटकेस कुकर गोल्टा विछवे आदि सामग्री उपहार भेंट किए है। आयोजको ने पुष्प गुच्छा भेंट कर अतिथियो का भव्य स्वागत किया गया। विवाह संस्कार गायत्री परिवार से जुड़े व मुस्लिम जोड़ो के निगाह की रस्म कराई गई।

कार्यक्रम में एडीओ समाज कल्याण आशीष कुमार, एडीओ सौरभ कुमार,पंचायत सचिव संजीव कुमार,अमित कुमार,सचिन कुमार,साहिल व भाजपा नेता कपिल चौधरी समाजसेवी वीरेंद्र राजपूत क्षेत्र पंचायत सदस्य गौरव लाम्बा आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें