बिजनौर के होमगार्डस हरियाणा के लिए रवाना
बिजनौर के 160 होमगार्ड मंगलवार को हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए रवाना हुए। एएसपी ग्रामीण ने उन्हें ब्रीफ कर सतर्कता से चुनाव ड्यूटी निभाने की सलाह दी। जिला कमांडेंट ने आदर्श चुनाव आचार संहिता का पालन...
बिजनौर के 160 होमगार्ड हरियाणा विधानसभा चुवान कराने के लिए मंगलवार को रवाना हुए। एएसपी ग्रामीण ने होमगार्ड की बसों को हरी झंडी दिखाकर रवान किया। इससे पहले सभी होमगार्डस को ब्रीफ भी किया गया। हरियाणा राज्य में पांच अक्टूबर को विधानसभा चुनाव होने है। इसके लिए बिजनौर के करीब 160 होमगार्डस को मंगलवार को हरियाणा के लिए रवाना किया है। इससे पहले उनको एएसपी ग्रामीण ने ब्रीफ किया। उन्होंने कहा कि चुनाव की ड्यूटी सतर्कता के साथ करें और निर्धारित बसों में ही यात्रा करें। जिला कमांडेंट वेदपाल सिंह चपराना ने कहा कि सभी बूथों पर आदर्श चुनाव आचार संहिता का कड़ाई से पालन कराएं और किसी भी प्रकार का नशा न करें। महिलाओं, दिव्यांगो व बुजुर्गो की सहायता करें। उन्होंने बताया कि एक अक्तूबर से छह अक्टूबर होमगार्डस की ड्यूटी रहेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।