Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Bijli karmchariyon ne khud hi katiya daalakar phansa diya chori mein farmer caught two ruckus of the village

बिजली वालों ने खुद ही कटिया डालकर फंसा दिया चोरी में, किसान ने दो को दबोचा; गांववालों का हंगामा

  • उपकेंद्र पर तैनात कर्मियों ने कटिया डालकर किसान को बिजली चोरी में फंसाने की साजिश रची। इस बीच किसी ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो में फर्जी तरीके से कटिया लगाने के विरोध में ग्रामीणों में हंगामा किया। बंधक कर्मियों ने एसडीओ के आदेश पर कटिया लगाने की बात कहीं।

Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 23 Nov 2024 09:24 AM
share Share

Electricity News: राजधानी लखनऊ में बिजली कर्मचारियों की एक मनमानी का खुलासा वायरल वीडियो ने किया है। मामला माल थाना क्षेत्र के वीरपुर-रायपुर गांव का है। यहां पर उपकेंद्र पर तैनात कर्मियों ने कटिया डालकर किसान को बिजली चोरी में फंसाने की साजिश रची। इस बीच किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो में फर्जी तरीके से कटिया लगाने के विरोध में ग्रामीणों में हंगामा किया। दो बिजली कर्मियों को बंधक बना लिया। बंधक कर्मियों ने एसडीओ के आदेश पर कटिया लगाने की बात कही। हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

पीड़ित किसान ने बनाया बंधक तो हुआ खुलासा पीड़ित विनोद कुमार यादव खेत में काम कर रहे थे, इस बीच बिजली कर्मियों ने अल्टरनेटर से चल रहे ट्यूबेल को बोरी में रखे तार को निकालकर खंभे से बांध दिया। इसका वीडियो बनाते समय विनोद ने देखा कि ऐसा बिजली कर्मी खुद कर रहे हैं। टोकने पर बिजली कर्मियों ने पावर हाउस में मिलने के लिए कहा। यह सुनकर विनोद ने दो कर्मियों को बंधन बना लिया।

जेई ने मांगी माफी और कराया समझौता

जेई आशीष श्रीवास्तव ने मौके पर पहुंचकर माफी मांगी और समझौता कराया। तब जाकर दोनों कर्मचारी को छोड़ा गया। दरअसल, कटिया पकड़ने के नाम पर खुद विद्युत विभाग के कर्मचारी कटिया डालकर वीडियो बनाते है और फर्जी तरीके से फंसाने की धकमी देने और मुकदमा दर्ज कराने के नाम पर किसानों को आए दिन परेशान किया जा रहा है।

कई ऐसे मामले लगातार ग्रामीण क्षेत्र में हो रहे

विद्युत विभाग ने कुछ दिन पहले पत्र जारी किया था, उसमें कहा गया था कि 5 किलो वाट तक बिजली चोरी पकड़े जाने पर पहले उनको नोटिस दी जाएगी। मुकदमा पंजीकृत नहीं किया जाएगा। लेकिन मुकदमा दर्ज करने की धमकी दी जा रही है।

क्‍या बोले अधिकारी

माल उपकेंद्र के एसडीओ डीके प्रजापति ने बताया कि कटिया लगाकर बिजली चोरी का वीडियो सामने आया हैं। वीडियो में ग्रामीणों की ओर से गलत फंसाने की बात कहीं जा रही है। मामले में जेई को जांच सौंपी है। रिपोर्ट आने पर दोषी पर कार्रवाई होगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें