Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Big relief to six thousand elderly people Lakhimpur Kheri 1000 rupees will be deposited their account every month

इस जिले के छह हजार बुजुर्गों को बड़ी राहत, खाते में हर महीने आएंगे इतने रुपये

  • लखीमपुर खीरी जिले के रहने वाले छह हजार से ज्यादा बुजुर्गों के लिए राहत भरी खबर है। अब इन बुजुर्गों के खाते में हर महीने एक हजार रुपये आएंगे। पहली बार खाते में रुपये आने की खबर के बाद से बुजुर्गों में खुशी की लहर है।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, लखीमपुर खीरीSun, 19 Jan 2025 07:08 PM
share Share
Follow Us on
इस जिले के छह हजार बुजुर्गों को बड़ी राहत, खाते में हर महीने आएंगे इतने रुपये

यूपी के लखीमपुर खीरी जिले के रहने वाले छह हजार से ज्यादा बुजुर्गों के लिए राहत भरी खबर है। अब इन बुजुर्गों के खाते में हर महीने एक हजार रुपये आएंगे। पहली बार खाते में रुपये आने की खबर के बाद से बुजुर्गों में खुशी की लहर है। दरअसल ‘बोले लखीमपुर खीरी’ अभियान के तहत में ‘हिन्दुस्तान’ ने बुजुर्गों की पेंशन को लेकर मुद्दे को प्रमुखता से उठाया था। बुजुर्गों ने बताया था कि आवेदन के बाद भी सत्यापन के नाम पर महीनों से उनकी फाइल अटकी है। वे पेंशन का इंतजार कर रहे हैं। खबर के बाद प्रशासन ने सत्यापन को पूरा कराया और अब छह हजार से ज्यादा बुजुर्गों को उनकी पहली पेंशन मिल सकेगी।

हिन्दुस्तान ने बुजुर्गों से संवाद किया तो मालूम चला कि उनकी वृद्धावस्था पेंशन अटकी है। आवेदन के बाद भी यह पता नहीं चल रहा कि कब मिलेगी। सत्यापन हो चुका है। सब कुछ पूरा है। हर हफ्ते बैंक जाकर पता भी करते हैं। पर मिलती निराशा ही है। बतादें कि समाजकल्याण विभाग से 60 साल से ऊपर के बुजुर्गों को वृद्धावस्था पेंशन दी जाती है। आधार सत्यापन आदि के बाद चालू वित्तीय वर्ष में जिले के 61 हजार 369 बुजुर्गों को पेंशन की पहली किस्त दी गई थी। इस बीच नए आवेदकों का सत्यापन, पेंशन स्वीकृत और रीवेरीफिकेशन किया गया।

इसी सत्यापन में मामला अटक गया। अब वह बाधा दूर हो गई है। जिला समाजकल्याण अधिकारी रामजनम ने बताया कि 6534 नए बुजुर्गों की पेंशन इस बार स्वीकृत हो गई है। इनके खाते में तीन-तीन हजार रुपए की रकम भेज दी गई है। इसके अलावा पेंशन के लिए आवेदन करने वाले 6946 आवेदकों का सत्यापन व स्वीकृति प्रक्रिया चल रही है। जिला समाजकल्याण अधिकारी ने बताया कि इन आवेदकों का सत्यापन चल रहा है। चौथी किस्त के साथ ही इन नए आवेदकों को भी पेंशन मिलना शुरू हो जाएगी।

ये भी पढ़ें:हम बाजारू तो हैं नहीं...रेप पीड़िता और सांसद राकेश राठौर के बीच का ऑडियो वायरल

पेंशन के लिए ऑनलाइन आवेदन जरूरी

60 साल से ऊपर की उम्र के बुजुर्गों के लिए सरकार राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना चला रही है। इस योजना का लाभ पाने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होता है। आवेदन के समय यह ध्यान रखें कि आधार में दर्ज नाम, जन्मतिथि भरी जाए। आधार और बैंक एकाउंट का नाम एक ही होना चाहिए। बैंक खाता आधार सीडेड और एनपीसीआई से लिंक हो। आवेदन के बाद ग्रामीण क्षेत्र में ब्लॉक और नगरीय क्षेत्र में तहसील से सत्यापन होता है। सत्यापन में पात्र मिलने पर पेंशन मिलना शुरू हो जाती है।

ये भी पढ़ें:महाकुंभ में भीषण आग, कई सिलेंडर फटे, दर्जनों टेंट खाक, सीएम योगी भी पहुंचे

बोले जिला समाजकल्याण अधिकारी

नए आवेदन वाले बुजुर्गों की पेंशन स्वीकृत हो गई है। पैसा भी खाते मे चला गयाा है। सत्यापन अटका नहीं था, एक प्रक्रिया होती है, जिसका पालन करना होता है।पेंशन के लिए ऑनलाइन आवेदन। उम्र 60 वर्ष पूरी हो। गरीबी रेखा से नीचे हो। ग्रामीण क्षेत्र 46080 रुपए वार्षिक से कम और शहरी क्षेत्र में 56460 रुपए से कम हो। आय प्रमाण पत्र तहसीलदार से जारी जरूरी है। एक फोटो, आधार, किसी राष्ट्रीयकृत बैंक या पोस्टआफिस का खाता। स्वीकृति के बाद धनराशि हर बार जाए इसके लिए बैंक खाता का आधार सीडेड और एनपीसीआई से लिंक होना जरूरी है। इससे स्वीकृति जल्दी होती है। रीवेरीफाई करते इसके बाद निदेशालय से खाते में पेंशन की धनराशि डीबीटी के माध्यम से लाभार्थी के खाते में पहुंच जाती है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें