छठ के बाद काम पर लौटने वालों के लिए बड़ी राहत, इस रूट पर चलाई गईं 12 स्पेशल ट्रेनें
- छठ के बाद काम पर लौटने वाले लोगों के लिए राहत भरी खबर है। भीड़ को देखते हुए रेलव ने बारह स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं। कुछ ट्रेनें लखनऊ और वाराणसी से दिल्ली के लिए चलाई गई हैं।
छठ के बाद काम पर लौटने वाले लोगों के लिए राहत भरी खबर है। भीड़ को देखते हुए रेलव ने बारह स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं। कुछ ट्रेनें लखनऊ और वाराणसी से दिल्ली के लिए चलाई गई हैं। साथ ही कुछ ट्रेनों का संचालन बिहार से शुक्रवार को ही शुरू हो चुका है। स्पेशल ट्रेनें 17 नवंबर तक चलेंगी। सभी ट्रेनें मुरादाबाद समेत विभिन्न स्टेशनों पर रुकेंगी।
सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि रेलवे ने छह जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं। आठ नवंबर से सहरसा से स्पेशल ट्रेन (05575-76) चलने लगी। यह ट्रेन मंडल में सीतापुर, मुरादाबाद होकर सरहिंद तक जाएगी। वापसी में 10 नवंबर को सरहिंद से चलेगी। इसका एक ट्रिप होगा। शनिवार 9 नवंबर को सहरसा से-आनंद विहार टर्मिनल(05577-78)के लिए दो फेरे की ट्रेन चली। यह ट्रेन भी सीतापुर, मुरादाबाद और गाजियाबाद में रुकेगी। इसके अलावा दरभंगा से भी 9 और 11 नवंबर को आनंद विहार के लिए ट्रेन(05581-82) चली। मंडल में यह सीतापुर, मुरादाबाद, गाजियाबाद में रुकेगी। अमृतसर से रक्सौल(05583-84) के बीच दो फेरे की ट्रेन भी 9 और 11 नवंबर को चलाने का शेड्यूल जारी हुआ है।
अमृतसर से ट्रेन 11 और 15 नवंबर को चलेगी। सीतापुर, मुरादाबाद में ट्रेन रुकेगी। लखनऊ-दिल्ली के लिए (04243-44) भी एक ट्रेन चल रही है। यह ट्रेन शनिवार की रात 8.50 बजे रवाना होगी। स्पेशल ट्रेन लखनऊ से 11,13, 15 और 17 नवंबर को चलेगी। हरदोई, शाहजहांपुर, बरेली, रामपुर, मुरादाबाद, हापुड़ और साहिबाबाद इसके स्टापेज होंगे। वाराणसी से दिल्ली (04209-10) के लिए आरक्षित ट्रेन भी चल रही हैं। यह ट्रेन 9 ,13 और 16 नवंबर को वाराणसी से शाम छह बजे चलेगी। दिल्ली से 10,14 और 17 नवंबर को यह वापसी के लिए रवाना हेागी। जौनपुर, शाहगंज, अयोध्या कैंट, लखनऊ, शाहजहांपुर, बरेली, मुरादाबाद व साहिबाबाद में इसका ठहराव होगा।