Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Big relief for railway passengers due to crowd general bogies will be increased 19 trains including Gorakhdham

रेल यात्रियों को बड़ी राहत, भीड़ के चलते गोरखधाम समेत 19 ट्रेनों में बढ़ेंगी जनरल बोगियां

  • ट्रेनों में भीड़ को देखते हुए रेल यात्रियों को रेलवे बड़ी राहत देने जा रही है। दो साल पहले जनरल बोगियों को कम करने के बाद अब रेलवे बोर्ड ने इनकी संख्या बढ़ाने का फैसला किया है।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, गोरखपुर, मुख्य संवाददाताThu, 21 Nov 2024 08:43 PM
share Share

ट्रेनों में भीड़ को देखते हुए रेल यात्रियों को रेलवे बड़ी राहत देने जा रही है। दो साल पहले जनरल बोगियों को कम करने के बाद अब रेलवे बोर्ड ने इनकी संख्या बढ़ाने का फैसला किया है। इसी क्रम में एनईआर के गोरखधाम समेत 19 ट्रेनों में जनरल कोच लगाए जाएंगे। अभी लगभग सभी प्रमुख ट्रेनों में महज दो जनरल कोच चल रहे हैं। बदली व्यवस्था के अनुसार आगामी दिनों में चार कोच हो जाएंगे।

दरअसल, भीड़भाड़ और त्योहारी दिनों में ट्रेनों में भीड़ अत्यधिक बढ़ जाती है। सैकड़ों लोगों को आरक्षित कोच में सीट नहीं मिल पाती है। ऐसे यात्री जनरल कोच की तरफ रुख करते हैं। यात्री बढ़ जाने से जनरल बोगियों में इस कदर भीड़ हो जाती है कि एक बार अंदर गया यात्री हिल भी नहीं पाता है। टॉयलेट तक में यात्री सवार हो जाते हैं। ऐसे में दो जीएस कोच बढ़ाने से जनरल कोच में सफर करने वाले यात्रियों को बहुत राहत मिलेगी। भीड़ पर भी अंकुश लगाया जा सकेगा।

भीड़ देख कोच बढ़ाने की हुई व्यवस्था

यात्रियों की लगातार बढ़ती भीड़ और आपाधापी देख रेलवे बोर्ड ने ट्रेन कंपोजिशन बदलने का मन बनाया है। इसके अनुसार चार जनरल, छह स्लीपर कोच के अलावा बाकी कोच एसी के रहेंगे।

हाल के दिनों में इन ट्रेनों में बढ़ाए गए थे एसी कोच

  • गोरखधाम में एक जनरल कोच की जगह एसी फर्स्ट क्लास
  • गोरखपुर ओखा एक्सप्रेस में एक सामान्य की जगह एसी फर्स्ट क्लास
  • भागलपुर जम्मतवी में तीन स्लीपर की जगह तीन एसी कोच
  • गोरखपुर-जम्मूतवी में एक जनरल की जगह एक फर्स्ट क्लास

पहले अधिकतम 50 वेटिंग, अब 100 तक

एसी कोच में पहले यात्री अधिकतम 50 तक वेटिंग टिकट बुक कराते थे। अब यह संख्या बढ़कर 90 से 100 तक पहुंच गई है। लंबी दूरी की ट्रेनों में टिकट ज्यादा बुक होने पर कई बार बुकिंग बंद कर दी जा रही है।

अभी यह है रेक संरचना

श्रेणीपहलेअब
जनरल0402
स्लीपर0704
एसी-30608
एसी-20204
एसी-10101
पेंट्री कार0101
पावर कार0001
गार्ड डिब्बा0001
अगला लेखऐप पर पढ़ें