Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Big relief for devotees coming Maha Kumbh they will not have to pay toll from Raebareli to Prayagraj for two months

महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को बड़ी राहत, इस रूट पर दो महीने तक नहीं देना होगा टोल

  • एनएचएआई के चेयरमैन संतोष यादव की सख्ती के बाद बाईपास के साथ में सई नदी पर बन रहे पुल के निर्माण कार्य में तेजी आ गई है। साथ ही यह भी बताया गया कि महाकुंभ के दौरान दो माह तक रायबरेली से प्रयागराज तक टोल नहीं वसूला जाएगा।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, रायबरेलीMon, 11 Nov 2024 08:18 PM
share Share

एनएचएआई के चेयरमैन संतोष यादव की सख्ती के बाद बाईपास के साथ में सई नदी पर बन रहे पुल के निर्माण कार्य में तेजी आ गई है। साथ ही यह भी बताया गया कि महाकुंभ के दौरान दो माह तक रायबरेली से प्रयागराज तक टोल नहीं वसूला जाएगा। गुरुवार को एनएचएआई के चेयरमैन ने प्रयागराज में महाकुंभ को लेकर एक बैठक बुलाई थी। बैठक में रायबरेली से प्रयागराज के बीच चल रहे चार लेन सड़क निर्माण के साथ में चार बाईपास को लेकर जानकारी मांगी थी।

अफसरों द्वारा कार्य की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने कहा कि कुंभ मेले के लिए समय नहीं बचा है इसलिए कार्य में तेजी लाएं। बैठक में एनएचएआई के चेयरपर्सन संतोष यादव ने बताया कि महाकुंभ के दौरान प्रयागराज के बार्डर पर बने टोल बूथों पर महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं से टोल की वसूली नहीं की जाएगी। रायबरेली से प्रयागराज के बीच में लाल गोपालगंज के पास अंधियारी टोल प्लाजा है। दो माह तक यहां वाहनों से टोल टैक्स नहीं लिया जाएगा।

एनएचएआई की सख्ती के बाद रायबरेली शहर से सटे सई नदी पुल के निर्माण में तेजी आ गई है। पुल के ऊपर 12 गर्डरों को चढ़ाकर उसके ऊपर स्लैब ढालने का कार्य होना है। पुल के ऊपर अब तक चार गर्डरों को चढ़ाया जा चुका है। अभी आठ और गर्डर चढ़ाए जाएंगे। एनएचएआई के पीडी नवरतनदीप ने बताया कि पुल का निर्माण एक माह में पूरा कर लिया जाएगा। पुल के बन जाने से महाकुंभ के दौरान इस मार्ग से जाने वाले लाखों श्रद्धालुओं को राहत मिलेगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें