Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Big jolt to railway passengers 13 days mega block on Saharanpur route 20 trains cancelled

रेल यात्रियों को तगड़ा झटका, इस रूट पर 13 दिन मेगा ब्लॉक, 20 ट्रेनें निरस्त

  • रेल यात्रियों को तगड़ा झटका लगा है। सहारनपुर रूट से गुजरने वाले 20 से अधिक ट्रेनों को रेलवे ने निरस्त कर दिया है। यह मेगा ब्लॉक आगामी 13 दिनों तक लागू रहेगा।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, सहारनपुर, वरिष्ठ संवाददाताFri, 15 Nov 2024 10:50 PM
share Share

रेल यात्रियों को तगड़ा झटका लगा है। सहारनपुर रूट से गुजरने वाले 20 से अधिक ट्रेनों को रेलवे ने निरस्त कर दिया है। यह मेगा ब्लॉक आगामी 13 दिनों तक लागू रहेगा। फिरोजपुर मंडल के साहनेवाल-अमृतसर रेलखंड में रेल लाइन पर काम होने के चलते यह ट्रेनें निरस्त की है। अचानक 20 से अधिक ट्रेनें निरस्त होने से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

ठंड शुरू हो गई है, ऐसे में यात्री चौपहिया वाहनों के बजाय ट्रेनों से ही सफर करना ज्यादा पसंद करते है। अब अचानक रेलवे की ओर से ट्रेनों के रद्द का कार्यक्रम जारी कर यात्रियों को मायूस कर दिया है। ट्रेनों के रद्द होने से अब यात्री अपने टिकट कैंसिल कराने में लगे है। हालांकि जो यात्री स्वयं ही टिकट बुक करते है, रेलवे की ओर से टिकट की धनराशि वापस उनके खातों में भेज दी जाती है। सूत्रों की मानें तो एक साथ इतनी अधिक संख्या में ट्रेन रद्द होने से अन्य ट्रेनों के कुछ यात्री भी अपना टिकट कैंसिल करा रहे है।

यह ट्रेनें रहेंगी निरस्त

  • 14618 अमृतसर-पूर्णिया कोर्ट जनसेवा 22 से 27 नवंबर तक
  • 14617 पूर्णिया कोर्ट-अमृतसर जनसेवा 24 से 29 नवंबर तक
  • 14662 जम्मूतवी-बाड़मेर शालीमार 15 से 26 नवंबर तक
  • 14661 बाड़मेर-जम्मूतवी शालीमार 18 से 29 नवंबर तक
  • 22424 अमृतसर-गोरखपुर एक्सप्रेस 17 और 24 नवंबर को
  • 22423 गोरखपुर-अमृतसर एक्सप्रेस 18 व 25 नवंबर को
  • 14604 अमृतसर-सहरसा जनसाधारण एक्सप्रेस 20 व 27 नवंबर को
  • 14603 सहरसा-अमृतसर जनसाधारण एक्सप्रेस 22 व 29 नवंबर को
  • 04654 अमृतसर-न्यू जलपाईगुड़ी क्लोन सुपरफास्ट 20 व 27 नवंबर को
  • 04653 न्यू जलपाईगुड़ी-अमृतसर क्लोन सुपरफास्ट 22 व 29 नवंबर को
  • 14682-81 जालंधर सिटी-नई दिल्ली सुपर एक्सप्रेस 25 से 27 नवंबर तक
  • 12054-53 अमृतसर-हरिद्वार जनशताब्दी एक्सप्रेस 25 से 27 नवंबर तक
  • 04624 श्रीमाता वैष्णों देवी कटरा-वाराणसी एक्सप्रेस 17 नवंबर
  • 04623 वाराणसी-श्रीमाता वैष्णों देवी कटरा एक्सप्रेस 19 नवंबर
  • 05193 छपरा-शहीद कैप्टन तुषार महाजन उधमपुर 16 व 23 नवंबर
  • 05194 शहीद कैप्टन तुषार महाजन उधमपुर-छपरा 18 व 25 नवंबर
  • 05734 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस 21 नवंबर को
  • 05733 अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस 23 नवंबर को
  • 05736 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस 20 नवंबर को
  • 05735 अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस 22 नवंबर को

आंशिक निरस्त ट्रेनें

  • 15531 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस 17 व 24 नवंबर को चंडीगढ़ तक चलेंगी।
  • 22551 दरभंगा-जालंधर एक्सप्रेस 16 व 23 नवंबर को अंबाला तक चलाई जाएगी
  • 05005 गोरखपुर-अमृतसर विशेष ट्रेन 20 नवंबर को अंबाला तक चलेंगी।
  • 05049 छपरा-अमृतसर विशेष ट्रेन 15 व 22 नवंबर को अंबाला तक
  • 15532 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस 18 व 25 नवंबर को चंडीगढ़ में खत्म होगी।
अगला लेखऐप पर पढ़ें