Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Big gift to Asha workers before Raksha Bandhan Yogi government will provide free treatment facility up 5 lakh rupees

रक्षाबंधन से पहले आशा कार्यकत्रियों को बड़ा तोहफा, 5 लाख रुपये तक फ्री इलाज की सुविधा दिलाएगी योगी सरकार

रक्षाबंधन से पहले योगी सरकार ने आशा कार्यकत्रियों को बड़ा तोहफा दिया है। योगी सरकार अब आशा कार्यकत्रियों को साल में पांच लाख रुपये तक फ्री इलाज की सुविधा देने जा रही है। सरकरार प्रधानमंत्री जन आरोग्य आयुष्मान योजना के तहत लाभ दिलाएगी।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, लखनऊ। विशेष संवाददाताTue, 13 Aug 2024 09:32 PM
share Share
Follow Us on

रक्षाबंधन से पहले योगी सरकार ने आशा कार्यकत्रियों को बड़ा तोहफा दिया है। योगी सरकार अब आशा कार्यकत्रियों को साल में पांच लाख रुपये तक फ्री इलाज की सुविधा देने जा रही है। सरकार प्रधानमंत्री जन आरोग्य आयुष्मान योजना के तहत लाभ दिलाएगी। इसके लिए जरूरी सारी कवायद कर ली गई है। इसका लाभ प्रदेश की करीब पौने दो लाख आशा कार्यकर्ताओं और उनके परिवार को मिलेगा। जल्द मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कुछ आशाओं को आयुष्मान कार्ड देकर इसकी शुरुआत करेंगे।

केंद्र सरकार आयुष्मान योजना के तहत गरीब और जरूरतमंदों को हर साल पांच लाख रुपये तक मुफ्त इलाज की सुविधा दे रही है। इसके तहत चयनित वर्गों में से जो छूट गए थे, उन्हें मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ दिया गया है। प्रदेश में साढ़े सात करोड़ से अधिक लोग आयुष्मान की लाभार्थी सूची में शामिल हैं, जो करीब 1.92 करोड़ परिवारों के हैं। कुल लाभार्थियों में से अब तक 5 करोड़ 11 लोगों के आयुष्मान कार्ड बन चुके हैं। अब इस फेहरिस्त में आशा कार्यकत्रियों के करीब पौने दो लाख परिवारों के लगभग सात लाख लोग और शामिल हो जाएंगे।

स्वास्थ्य क्षेत्र में आशाओं की भूमिका महत्वपूर्ण

दरअसल आशा कार्यकर्ता स्वास्थ्य विभाग की महत्वपूर्ण इकाई हैं। संस्थागत प्रसव, नियमित टीकाकरण सहित स्वास्थ्य विभाग की तमाम योजनाओं के क्रियान्वयन में इनकी खास भूमिका है। ऐसे में आशाओं और उनके परिवारों को पांच लाख रुपये तक सालाना मुफ्त इलाज की सुविधा दिया जाना प्रदेश सरकार का बहुत महत्वपूर्ण कदम है। विभागीय सूत्रों की मानें तो आशाओं को आयुष्मान योजना का लाभ दिए जाने के लिए सारी तैयारी कर ली गई है। मुख्यमंत्री का समय मिलते ही आशाओं और उनके परिवारीजनों के आयुष्मान कार्ड बनना शुरू हो जाएंगे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें