नवरात्रि पर योगी सरकार का बड़ा फैसला, 9 दिन व्रत के दौरान इन्हें मिलेगा फलाहार
उत्तर प्रदेश के जेलों में नवरात्रि पर व्रत के दौरान बंदियों के लिए फलाहार की व्यवस्था होगी। योगी सरकार ने निर्देश दिया है कि नवरात्रि के दौरान नौ दिन व्रत रखने वाली बंधिया के लिए विशेष फलाहार और खाद्य सामग्री की व्यवस्था की जाए।
यूपी की जेलों में नवरात्र पर व्रत के लिए फलाहार की विशेष की व्यवस्था होगी। योगी सरकार ने निर्देश जारी किया है कि नवरात्र के दौरान व्रत रखने वाली बंधिया के लिए विशेष फलाहार और खाद्य सामग्री की व्यवस्था की जाए। इसके बाद प्रदेश की जेलों में नवरात्रि पर व्रत रहने वाले बंदियों को फलाहार देने की व्यवस्था की गई है।
कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान ने बताया कि जेल में बंदियों को नौ दिन व्रत के दौरान नाश्ते में फलाहार और खाने के समय व्रत में खाई जाने वाली खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी। मंत्री ने कहा कि सीएम के इस निर्देश को लागू कर दिया गया है। इस संबंध में कारागार प्रशासन के महानिदेशक को बता दिया गया है। इस संबंध में महानिदेशक कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवायें को निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
इस पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पर्व-त्योहारों के अवसर पर पुलिस और प्रशासन को 24×7 अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि सभी जिले विगत वर्षों में त्योहारों के समय प्रदेश में घटी हर छोटी-बड़ी घटना का आंकलन करें और ऐसी व्यवस्था बनाएं कि इस वर्ष शारदीय नवरात्र से छठ तक के पूरे त्योहारी माहौल में कहीं भी एक भी अप्रिय घटना न घटे। उल्लास और उमंग का यह समय शांति और सौहार्द पूर्ण माहौल में बीते, इसके लिए बीट सिपाही से लेकर चौकी, थाना, जिला, रेंज, ज़ोन, मंडल में तैनात हर अधिकारी को प्रयास करना होगा। शारदीय नवरात्र के समय यद्यपि सभी देवी स्थानों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ेगी। इसका ध्यान रखते हुए आवश्यक पुलिस बल की तैनाती की जानी चाहिए। मीरजापुर में माँ विंध्यवासिनी धाम, सहारनपुर में मां शाकुम्भरी मंदिर, वाराणसी में विशालाक्षी मंदिर और बलरामपुर में माँ पाटेश्वरी धाम में श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के दृष्टिगत बेहतर प्रबंध होने चाहिए। प्रत्येक मंदिर परिसर में साफ-सफाई होनी चाहिए।