Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़big accident in shahjahanpur truck hits car 4 dead 2 injured critical condition

शाहजहांपुर में बड़ा एक्‍सीडेंट: ट्रक ने कार में मारी टक्कर, 6 लोगों की मौत

  • ट्रक ने सामने से आ रही कार में टक्कर मार दी। कार में सवार 6 में से 4 युवकों की मौके पर मौत हाे गई। जबकि दो लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। कार सवार युवक अल्हागंज के गौरा गांव निवासी बलवीर के बेटे सुमित की शादी समारोह शामिल होने कटीयूली गांव जा रहे थे।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, संवाददाता, शाहजहांपुरSat, 25 Jan 2025 06:37 PM
share Share
Follow Us on
शाहजहांपुर में बड़ा एक्‍सीडेंट: ट्रक ने कार में मारी टक्कर, 6 लोगों की मौत

Accident in Shahjahanpur: यूपी के शाहजहांपुर जिले में अल्हागंज क्षेत्र में शुक्रवार रात भीषण हादसा हो गया। ट्रक ने सामने से आ रही कार में टक्कर मार दी। कार में सवार छह में से चार युवकों की मौके पर मौत हाे गई, जबकि दो लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। कार सवार युवक अल्हागंज के गौरा गांव निवासी बलवीर के बेटे सुमित की शादी समारोह शामिल होने कटीयूली गांव जा रहे थे।

पुलिस ने बताया कि टक्कर मारने वाले ट्रक कंटेनर का नंबर आरजे 52जीबी 2312 था, जिसका चालक भाग गया। स्विफ्ट डिजायर कार का नंबर यूपी 15बीएम 7999 था, जिसमें छह युवक सवार थे।

पुलिस ने बताया कि शुक्रवार रात करीब 11 बजे अल्हागंज से जलालाबाद की ओर जा रहे ट्रक संख्या आरजे 52जीबी 2312 ने एमपी गुजरात ढाबा ग्राम कटीयुली के समीप जलालाबाद की तरफ से आ रही स्विफ्ट डिजायर कार नंबर यूपी 15 बीएम 7999 में टक्कर मार दी।

यह भी पढ़ें: मरीजों को देख रहीं महिला डॉक्‍टर को आया हार्ट अटैक, देखते ही देखते हो गई मौत

कार में अल्हागंज के दहेना गांव निवासी 25 वर्षीय राहुल यादव, गोरा महुआ गांव निवासी 27 वर्षीय विनय शर्मा, 22 वर्षीय आकाश, 24 वर्षीय आर्यन उर्फ गोपाल, 30 वर्षीय मोहित कुमार, ठिंगरी गांव निवासी 35 वर्षीय रजत सवार थे। इस हादसे में राहुल, विनय शर्मा, आकाश और आर्यन उर्फ गोपाल की मौके पर ही मृत्यु हो गई। शेष दो सवार मोहित कुमार और रजत को पहले सीएससी जलालाबाद से रेफर कर किया, बाद में दोनों को बरेली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। शनिवार की सुबह मोहित और शाम को रजत की भी सांसों की डोर टूट गई। बताया जा रहा कि छठा युवक रजत सवारी के इंतजार में सड़क पर खड़ा था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें