सोशल मीडिया पर छाया BHU का सोहर, मंत्रमुग्ध आवाज पर फिदा हुए लोग, वायरल VIDEO देखें
बीएचयू दीपोत्सव में गाया गया सोहर सोशल मीडिया पर छा गया है। राम जी के जन्म की कथा को थर्ड ईयर की छात्रा सुवर्ना से इस तरह पेश किया कि कला संकाय के लॉन में मौजूद हजारों छात्र-छात्राएं ही नहीं वीडियो को देख और सुन रहे लाखों लोग भी मंत्र मुग्ध हो गए हैं।
दीपावली से पहले ही बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में दीप उत्सव की रौनक छाई हुई है। यहां के छात्रों ने दीपोत्सव के जरिए अपने बीच में छिपे हुनर को मंच दिया तो एक से बढ़कर एक कलाकारों से दुनिया रूबरू हुई है। इनमें से ही एक छात्रा का गाया सोहर सोशल मीडिया पर छा गया है। वीडियो वायरल हो रहा है। राम जी के जन्म की कथा को थर्ड ईयर की छात्रा सुवर्ना से इस तरह पेश किया कि कला संकाय के लॉन में मौजूद हजारों छात्र-छात्राएं ही नहीं वीडियो को देख और सुन रहे लाखों लोग भी मंत्र मुग्ध हो गए हैं। सोशल मीडिया पर पोस्ट सुवर्ना के सोहर को बार-बार सुना और शेयर किया जा रहा है।
बीएचयू में स्टूडेंट एडवाइजर और फिजिकल एजूकेशन में प्रोफेसर डॉक्टर विनायक दुबे के अनुसार यह आयोजन पूरी तरह से छात्रों के द्वारा ही किया जाता है। इसके आयोजक भी छात्र होते हैं और प्रजेंटेशन भी छात्रों के द्वारा ही दी जाती है। हम लोगों से केवल इस आयोजन को करने की इजाजत ली जाती है। अन्य आयोजनों की तरह इसमें बाहर के किसी कलाकार को नहीं बुलाकर छात्र अपने बीच में छिपे कलाकारों को मंच देकर उनका हौसला बढ़ाते हैं।
बच्चों ने आयोजन के लिए मौसिकी क्लब भी बनाया हुआ है। उसी के अंतर्गत यह आयोजन होते हैं। दिवाली मनाने अपने अपने घर जाने से पहले छात्रों ने कला संकाय के लॉन में दीपोत्सव का आयोजन किया। इसकी शुरुआत बीएचयू के कुलगीत से हुई। इसके बाद सोलो डांस, ग्रुप डांस से लेकर एक से बढ़कर एक तड़क भड़क वाले गीतों ने छात्रों को झुमाया और नाचने पर मजबूर कर दिया। इन सभी के बीच सुवर्ना के सोहर ने ध्यान खींचा। जब सुवर्ना गा रही थी तो केवल सुवर्ना ही गा रही थी।
सामने हजारों छात्रों का हुजूम मौजूद था लेकिन लग रहा था हर कोई सुवर्ना के सोहर में कहीं खो सा गया है। कोई सुवर्ना को अपने मोबाइल में कैद कर रहा था तो कोई फेसबुक और इंट्रा पर लाइव शुरू कर चुका था। सुवर्ना के माइक नीचे करते ही तालियों की ऐसी गड़गड़ाहट शुरू हुई जो काफी देर तक गूंजती रही। अब यही मंत्रमुग्ध करने वाला सोहर सोशल मीडिया पर छा गया है।
सोहर का वीडियो पोस्ट कर लोग खूब तारीफ तो कर ही रहे हैं अलग-अलग कारणों से बदनाम हो रहे बीएचयू में इस तरह के आयोजन के लिए बधाइयां भी दे रहे हैं। साहित्य अकादमी युवा पुरस्कार से सम्मानित अतुल कुमार राय ने भी एक्स पर इस वीडियो को पोस्ट किया है। अतुल ने वीडियो के साथ लिखा है कि जहां बड़े-बड़े शैक्षणिक संस्थानों से फूहड़ डांस के वीडियो आ रहे हैं, वहीं हमारे बीएचयू में पारंपरिक सोहर हो रहा है। वही युवा प्रेम से सुन रहें हैं, मगन हो रहे हैं। हुड़दंगई की चर्चा तो हो जाती है लेकिन यूनिवर्सिटी कैंपस से निकलती अच्छी चीजों की सराहना भी होनी चाहिए।